Breaking News

‘मैं जीना नहीं चाहता हूं, योगी-मोदी न्याय करें,सूदखोरों से था तंग,फेसबुक लाइव कर खुद को गोली से उड़ाया

  • फेसबुक लाइव कर खुद को गोली से उड़ाया

  • सूदखोरों से परेशान हूं, मोदी जी, योगी जी न्याय करें

  • पुलिस घटना की जांच में जुटी

(बलिया डेस्क) उत्तर प्रदेश के बलिया में सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक व्यवसायी ने फेसबुक पर लाइव आकर खुद को गोली मार ली. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस घटना की जांच में जुटी है. वहीं, व्यापारी का फेसबुक लाइव वाला वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उसने अपने सुसाइड का कारण बताया है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है, परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जांच में वीडियो को भी शामिल किया जाएगा. फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी.

गौरतलब है कि सुसाइड से पहले नन्दलाल गुप्ता ने फेसबुक लाइव पर कहा कि सूदखोरों का पैसा चुकाने के बाद भी उसे परेशान किया जा रहा है. रसूखदारों ने उससे उसका घर भी लिखवा लिया है. अब वह जीना नहीं चाहता. इतना कहने के बाद ही नंदलाल गुप्ता ने अपने कनपटी पर गोली मार ली. मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नन्दलाल गुप्ता ने किससे और कितना पैसा लिया था. कितना पैसा वे चुका दिए थे. इसकी जानकारी परिजनों से ली जा रही है. मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसके साथ ही फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्यो के आधार पर कार्रवाई की जायेगी। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुए घटना के वीडियो को भी जांच में शामिल किया जाएगा।

सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाने के बावजूद जिले में सूदखोरी का बड़ा व्यवसाय है। जरूरतमंदों को सहूलियत से कर्ज मिल जाता है। इसमें छोटे से बड़े व्यापारी, कर्मचारी व आमलोग शामिल हैं। व्यवसाय में बड़े-बड़े लोग भी शामिल हैं, जिनकी राजनीतिक गलियारे में अच्छी पकड़ है। चाहे प्रदेश में सरकार किसी पार्टी की भी हो।

वह पर्दे के पीछे यह व्यवसाय बेखौफ संचालित करते हैं। उनके गुर्गे लोगों से सीधे जुड़े होते हैं। इनके अत्याचारों के कारण कई परिवार बेघर व जिला छोड़ने को मजबूर हो गए। कुछ आत्महत्या तक कर चुके हैं। ऊंची पहुंच होने के कारण कानून से बार-बार यह बच जाते हैं। चाहे कानून व्यवस्था कितना भी कठोर हो।

यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सही है कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं यह बहुत दुखदाई घटना हुई है उस पर हम लोग बहुत सख्त हैं और जो भी दोषी होंगे उनको दंडित कराया जाएगा ऐसे लोगों पर जो आए दिन घटनाएं हो रही हैं कड़ी से कड़ी कार्यवाही करके जो इसमें सूदखोरी का धंधा है इसको बलिया से बंद कराया जाएगा सूदखोरों के किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े होते हैं जिस कारण पुलिस पीछे हो जाती है इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि पहले कभी होता होगा अब योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में कोई भी व्यक्ति चाहे कोई कितनी भी पहुंच वाला क्यों ना हो यदि अपराधी है तो उसको सजा मिलेगी जरूर मिलेगी

About Sonal Pandey

Check Also

उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर खनिजों की आसान उपलब्धता की गारंटी दी जानी चाहिए।

खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने मुरादाबाद के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया! निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ.प …