योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे,
शरारती तत्वों को खुली चेतावनी,
आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाभी सौंपी,
(कानपुर) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कानपुर में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाभी सौंपी.यहां VSSD कॉलेज ग्राउंड में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पहले ऐसे शरारती तत्वों को खुली चेतावनी देतें हुए कहा कि अगर बदमाश,डकैत लड़कियों को छेड़ता हैं और दूसरे चौराहे पर डकैती डालते थे, वो अब से ऐसा नहीं कर पाएंगे. यदि करेगा तो अगले चौराहे पर पुलिस ढेर कर देगी. आज चौराहे कैमरे से लैस हैं. उन्हें दूसरे चौराहे पर पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया जाएगा,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर के सीसामऊ नाला से कभी 14 करोड़ लीटर सीवर का पानी मां गंगा में उड़ेला जाता था, आज उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. उस सीवर प्वॉइंट को सेल्फी प्वॉइंट में बदलकर हमने मां गंगा की निर्मलता को आगे बढ़ाने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि कानपुर के निवेशक भी प्रदेश में कही भी निवेश करें निजी निवेशक आगे आते हैं तो तेजी से विकास होगा जो यूपी में निवेश कर रहा है उसे सुरक्षा और व्यवस्था दे रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘कानपुर मेट्रो को मोदी जी ने पिछले साल शुरू किया. जल्द आगे काम बढ़ाते हुए बेहतरीन सेवा देने का काम करेंगे. औद्योगिक विकास की पहचान वापस देने का काम कर रहे हैं. डिफेंस कॉरिडोर के लिए कानपुर बड़ा अहम हिस्सा है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का केंद्र कानपुर फिर से बनेगा. 5 दिसंबर को सप्लीमेंट बजट की व्यवस्था की है, कानपुर झांसी के बीच लैंड बैंक बनाने का काम कर रहे हैं. स्मार्ट सिटी मिशन के चलते ही कोविद प्रबंधन का काम बेहतर तरीके से हम कर पाए.’