Breaking News

द कश्मीर फाइल पर IFFI 2022 के जूरी हेड की टिप्पणी पर मचा बवाल, इजरायल के राजदूत ने लगाई फटकार, भारत से मांगी माफी

  • द कश्मीर फाइल पर IFFI 2022 के जूरी हेड ने की टिप्पणी

  • इजरायल के राजदूत ने जूरी हेड पर लगाई फटकार

  • इजरायल के राजदूत ने भारत से मांगी माफी

नेशनल डेस्क: बहुचर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल पर IFFI 2022 के जूरी हेड और इजरायल के फिल्मकार नदव लैपिड की टिप्पणी की, जिस पर विवाद गहरा गया है। लैपिड की ओर से अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में द कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगेंडा और अश्लील बताए जाने पर भारत में इजरायल के राजदूत ने लैपिड को कड़ी फटकार लगाई है।

इजरायल के राजदूत नाओर जिलोन ने लैपिड के बयान पर साधा निशाना
ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक लंबे पत्र मेरे इजरायल के राजदूत नाओर जिलोन ने लैपिड के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए। उन्होंने इजरायली फिल्ममेकर की टिप्पणी के लिए भारत से माफी भी मांगी है।

लैपिड ने क्या की थी टिप्पणी
दरअसल 53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के जूरी प्रमुख और इजरायली फिल्मकार लैपिड ने बहुचर्चित हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दुष्प्रचार करने वाली और भद्दी फिल्म बताया था। लैपिड का कहना था कि समारोह के दौरान इस फिल्म का प्रदर्शन किए जाने से वे परेशान और हैरान हैं।

अनुपम खेर और अशोक पंडित की तीखी प्रतिक्रिया
द कश्मीर फाइल्स में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने लैपिड के बयान पर सख्त ऐतराज जाहिर किया है। उन्होंने इस बाबत किए गए अपने ट्वीट में कहा है कि झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो, सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है।

वहीं फिल्मकार अशोक पंडित ने इजरायली फिल्ममेकर की टिप्पणी को कश्मीर के लोगों का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से लैपिड को जूरी का हेड बनाया जाना ही बहुत बड़ी गलती थी। मंत्रालय के उस जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …