Breaking News

Pakistan: विदेशी फंडिंग केस में इमरान खान दोषी करार, 34 विदेशी नागरिकों से लिया था चंदा

  • विदेशी फंडिंग केस में इमरान खान दोषी करार

  • 34 विदेशी नागरिकों से लिया था चंदा

  • भारतीय मूल के कारोबारी ने भी दिया था चंदा

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान को चुनाव आयोग ने 8 साल पुराने विदेशी फंडिग केस में दोषी करार दिया है।

इमरान खान ने 351 कंपनियों से लिया था चंदा 

इलेक्शन कमीशन ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक पूर्व पीएम इमरान खान ने 34 विदेशी नागरिकों जिसमें भारतीय भी शामिल हैं और 351 कंपनियों से चंदा लिया था। उनपर आरोप है कि उन्होंने विदेशी चंदे का सही से हिसाब नहीं दिया और उसे छिपाने की कोशिश की।

Election Commission of Pakistan says Imran Khan's PTI received 'prohibited  foreign funds' - World News

पाकिस्तान में विदेश से राजनीतिक चंदा हासिल करना गैरकानूनी

पाकिस्तान में विदेश से राजनीतिक चंदा हासिल करना गैरकानूनी है। आरोप सिद्ध हो जाने पर इमरान खान के ताउम्र चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जा सकती है। इसके अलावा उनकी पार्टी पीटीआई को भी प्रतिबंधित किया जा सकता है। खान पर इलेक्शन कमीशन को झूठा हलफनामा देने का आरोप भी है। उनके और उनकी पार्टी के तमाम अकाउंट्स सीज कर दिए गए हैं।

Pakistan staring at $20 billion CAD. All eyes on Imran Khan's address to  the nation

भारतीय मूल के कारोबारी ने भी दिया था चंदा

इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने अपनी मां के नाम पर बने अस्पताल शौकत खानम कैंसर अस्पताल के नाम पर अरबों रुपये चंदे के रूप में बटोरे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें 1.64 अरब पाकिस्तानी रुपये डोनेशन के तौर पर प्राप्त हुए। एक सफल क्रिकेटर होने के नाते वह एक सेलिब्रेटी भी बन चुके थे, इसलिए उन्हें जमकर डोनेशन मिले। पाकिस्तानी के मीडिया रपटों में चुनाव आयोग के दस्तावेजों के आधार पर कहा गया है कि खान और उनकी पार्टी को अमेरिका में रह रही भारतीय मूल की बिजनेस वुमन रोमिता शेट्टी से भी डोनेशन के रूप में करीब 14 हजार यूएस डॉलर मिले।

What just happened in Pakistan? What next for Imran Khan? - News Analysis  News

इमरान ने खासमखास ने ही खोला था मोर्चा

पाकिस्तान को क्रिकेट विश्व कप में जीत दिलाकर देश में हीरो बने इमरान खान ने 1996 में अपनी राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ बनाई। उस दौर में पाकिस्तानी मीडिया खान को तालिबान खान कहा करती थी। पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक से अकबर एस बाबर, जिन्हें काफी ईमानदार माना जाता है। वह उस दौरान इमरान खान के वफादार हुआ करते थे। लेकिन साल 2014 में बाबर ने खान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अदालत में उनके खिलाफ विदेशी फंडिग की शिकायत दर्ज कराई थी।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …