Breaking News

प्रदूषण को लेकर एक्शन में केजरीवाल सरकार, दिल्ली में आने वाली डीजल की गाड़ियों पर रोक लगी

  • प्रदूषण को लेकर एक्शन में केजरीवाल सरकार

  • परिवहन मंत्री गोपाल राय ने जारी किया निर्देश

  • दिल्ली में आने वाली डीजल की गाड़ियों पर रोक लगी

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। शुक्रवार को परिवहन मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस करके निर्देश जारी किए हैं।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में आने वाली डीजल की गाड़ियों पर रोक लग गई है। वहीं, साथ में BS -VI वाली गाड़ियों को ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी।  साथ में कहा कि दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम लेंगे। निजी कार्यालयों को भी इसका पालन करने के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है।

Supreme Court's big decision on pollution in Delhi, ban on registration of  diesel vehicles of over 2000cc | दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम  कोर्ट का बड़ा फैसला, 2000 सीसी से

आपको बता दें कि, दिल्ली में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 472 पर पहुंच गया। पूरी दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है।

Delhi's air quality remains 'very poor'; NCR borders record 'severe'  pollution | India News – India TV

सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदम

  • दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) की चौथी स्टेज लागू।
  • दिल्ली-एनसीआर में कमर्शियल वाहनों पर रोक।
  • दिल्ली में प्राइमरी स्कूल शनिवार से बंद रहेंगे। 5वीं से ऊपर की क्लास की आउटडोर एक्टिविटी बंद रहेगी।
  • दिल्ली एनसीआर में डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों और ट्रकों के घुसने पर पाबंदी।
  • कमर्शियल निर्माण कार्यों पर रोक।
  • हाईवे, फ्लाईओवर, पावर ट्रांसमिशन, ओवरब्रिज और पाइपलाइन के निर्माण कार्य बंद।
  • दिल्ली में 500 अतिरिक्त इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें चलाई जाएंगी।

5-point News: Delhi Turns Into Gas Chamber As AQI Crosses 800 Mark -  5-प्वाइंट न्यूज़ : गैस चैम्बर बनी दिल्ली, AQI 800 पार - 5 खास बातें | Short  News | शॉर्ट

प्रतिबंधों की निगरानी के लिए कमेटी का ऐलान
दिल्ली में पर्यावरण को लेकर जो नियम कायदे बनाए गए हैं, उसकी कड़ाई से पालन हो सके, इसकी निगरानी के लिए 6 सदस्यों की एक टीम बनाई गई है। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि यूपी और हरियाणा से आने वाली बसों को दिल्ली की सीमा से दूर ही रखने के लिए इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को खत लिखे जाएंगे।
वहीं, दिल्ली सरकार ने अपने आधे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (WFH) पर भेज दिया है। इसके अलावा निजी कंपनियों के लिए भी एडवाइजरी जारी की जा रही है। उन्हें भी इसे फॉलो करने के लिए कहा जाएगा।

About News Desk

Check Also

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश, ममता और केजरीवाल

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश ममता और केजरीवाल विपक्षी एकजुटता 27 मई …