Breaking News

बाराबंकी में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की दबंगई, खुलेआम ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर चढ़ा दी कार

  • सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख की दबंगई

  • ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर चढ़ा दी गाड़ी

  • पुलिसकर्मियों पर झाड़ने लगा रौब

यूपी डेस्क: बाराबंकी में दबंगों को कानून का जरा सा भी खौफ नहीं रह गया है। सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख की दबंगई देखने को मिली है। जिसने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर खुलेआम अपनी कार चढ़ा दी। इतना ही नहीं कार चढ़ाने के बाद दबंग शख्स सहानुभूति दिखाने और उसकी मदद करने के बजाय उल्टा ट्रैफिक कांस्टेबल पर ही रौब दिखाने लगा। उसके बाद जमकर दबंगई भी दिखाई। जिसका किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत पुलिस हरकत में आई और दबंग पूर्व ब्लॉक प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: UP News: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार को ट्रक ने रौंदा, चालक की मौत, सीओ की हालत गंभीर

पूरा मामला बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा मंदिर के पास का है। जहां पर सावन माह के अंतिम सोमवार के चलते भारी भीड़ थी। इसी के चलते चौका घाट के पास मड़ना बैरियर पर ट्रैफिक हेड कांस्टेबल फिरोज आलम की ड्यूटी लगी हुई थी। फिरोज आलम ड्यूटी कर रहा था, उसी दौरान ब्लॉक प्रमुख लिखी कार से आ रहे एक दबंग शख्स ने उसके पैर पर अपनी कार चढ़ा दी। उसके बाद जमकर दबंगई भी दिखाई। इसी दौरान किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कार चढ़ाने वाले की पहचान मड़ना गांव निवासी हरिहर सिंह के रूप में हुई है। जनकारी के मुताबिक वह पूर्व पुलिसकर्मी भी है।

वहीं इस मामले को लेकर बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेंदु सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से रामनगर थाना क्षेत्र का एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें आरोप लगा था कि राजनीतिक पार्टी के एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर अपनी कार चढ़ा दी थी। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। शख्स की कार पर ब्लॉक प्रमुख भी लिखा है, जबकि वह इस समय किसी भी पद पर नहीं है। पुलिस ने इस मामले में जुड़ी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पूरे प्रकरण में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी को एक अज्ञात शख्स ने दी बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …