Breaking News

गाजियाबाद में प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, सूटकेस में शव ले जाते समय पुलिस ने पकड़ा

  • शादी से इनकार करने पर प्रेमी को मिली मौत

  • 4 साल से लिव इन में रह रहे थे दोनों

  • सूटकेस में शव ले जाते समय प्रेमिका गिरफ्तार

यूपी डेस्क: गाजियाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक प्रेमिका अपने प्रेमी का शव सूटकेस में ले जाते वक्त पकड़ी गई है। दरअसल मामला थाना टीलामोड के तुलसी निकेतन इलाके का है। जहां 4 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेमिका प्रीति ने प्रेमी फिरोज की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि फिरोज ने उससे शादी से इनकार कर दिया था। शनिवार दोपहर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। मौका पाकर प्रीति ने फिरोज की गर्दन उस्तरे से काट दी। हत्या के बाद लाश को 24 घंटे तक फ्लैट में ही छिपाकर रखा था। आरोपी महिला अपने पति दीपक यादव को छोड़कर बीते 4 साल से प्रेमी फिरोज के रह रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: श्रीकांत त्यागी को लेकर योगी सरकार सख्त, 25 हजार का इनाम किया घोषित

पूछताछ के दौरान प्रीति ने बताया कि अपने पति दीपक को छोड़कर फिरोज नामक युवक के साथ पिछले 4 साल से लिव इन में रह रही थी। फिरोज मूलतः उत्तरप्रदेश के संभल इलाके का रहने वाला है और दिल्ली में काम करता था। बीते कुछ दिनों से प्रीति फिरोज पर शादी का दबाव बना रही थी। मगर फिरोज ने प्रीति को ये कहकर मना कर दिया कि जो अपने पति की नही हुई वो मेरी क्या होगी, इतना सुनते ही प्रीति आगबबूला हो गयी और पास ही रखे उस्तरे से फिरोज का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद प्रीति ने प्रेमी फिरोज के शव को एक बड़े ट्रॉली बेग में डालकर उसको ठिकाने लगाने की योजना का भी तानाबाना बन लिया। मगर जैसे ही कल रात प्रीति बेग में फिरोज के शव को रखकर ठिकाने लगाने के लिए घर से कुछ दूरी पर निकली रात्रि गश्त कर रही पुलिस ने प्रीति को रोक लिया। पूछताछ करने पर प्रीति के हावभाव देख पुलिस को शक हुआ तो पुलिसकर्मियों ने बेग को खोला तो पुलिस भी दंग रह गई। सख्ती से पूछताछ होने पर प्रीति ने अपना जुर्म कबूला और पूरी घटना पुलिस को बताई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मौके पर पहुंचकर आला कत्ल भी बरामद कर लिया। हालांकि अब प्रीति पुलिस गिरफ्त में है।

यह भी पढ़ें: Sanjay Raut: पात्रा चॉल घोटाले पर संजय राउत को बड़ा झटका, 22 अगस्त तक जेल में रहेंगे

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …