Breaking News

श्रीकांत त्यागी को लेकर योगी सरकार सख्त, 25 हजार का इनाम किया घोषित

  • श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित

  • सीएम योगी ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

  • त्यागी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

यूपी डेस्क: नोएडा ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बीजेपी के कथित नेता श्रीकांत त्यागी के अभद्रता करने के मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ के संज्ञान लेने के बाद से एक्शन तेज हो गया है। त्यागी के अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिराया गया है। इसके साथ ही तीन दिन से फरार श्रीकांत त्यागी के खिलाफ 25 हजार रुपया का इनाम भी घोषित किया गया है। फरार आरोपी की तलाश में अब पुलिस टीमों के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स को भी लगा दिया गया है। फिलहाल त्यागी की लोकेशन देहरादून में मिली है और उसको पकडने के लिए पुलिस की टीमें भेजी गई है।

यह भी पढ़ें: पात्रा चॉल घोटाले पर संजय राउत को बड़ा झटका, 22 अगस्त तक जेल मे रहेंगे

दूसरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है। श्रीकांत त्यागी मामले की पूरी रिपोर्ट योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांगी है। अगले 24 घंटे के भीतर इस मामले की पूरी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश शासन को भेजनी होगी। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और डीएम सुहास एलवाई को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि पूरे मामले की रिपोर्ट अगले 24 घंटे के भीतर लखनऊ आ जानी चाहिए।

श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने 12 टीमों का गठन किया है। यह पुलिस टीमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलावा गाजियाबाद, दिल्ली, ऋषिकेश, हरिद्वार, पंजाब और हरियाणा के लिए रवाना की गई है। बताया जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी की अंतिम लोकेशन ऋषिकेश में रविवार को मिली थी। जिसके बाद नोएडा पुलिस टीम ऋषिकेश के लिए रवाना हो गई। नोएडा पुलिस ने इस मामले में उत्तराखंड पुलिस से मदद मांगी है। बता दें कि भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के घर पर सोमवार की सुबह नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर चला है। सोमवार की सुबह दिन निकलते ही नोएडा प्राधिकरण के अफसर पहुंचे। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। सारा अवैध अतिक्रमण गिरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Maharashtra: नागपुर में नाले में गिरी स्कूल वैन, 2 छात्र घायल, चालक गिरफ्तार

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …