Breaking News

गाजीपुर में ग्रामीणों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, हादसे में दो की मौत और कई लोग लापता

  • ग्रामीणों को ले जा रही नाव गंगा में पलटी

  • हादसे में दो की मौत और कई लोग लापता

  • लापता बच्चों के परिजनों में मचा कोहराम

यूपी डेस्क: गाजीपुर में बुधवार शाम को ग्रामीणों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में डूब गई। करीब दो दर्जन लोगों को लेकर नदी पार कर रही नाव गंगा नदी में डूब गई। डूबने के चलते 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डूबने के चलते चार लोग गंभीर है। इस दर्दनाक हादसे में नाव में सवार 7 लोग बह गए। ये हादसा रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव में हुआ है। गंगा की बाढ़ में नाव पलटने से डूबे लोगों में 2 लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि पानी मे डूबे 5 बच्चों का अभी पता नही चल पाया है। जिनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर अतिक्रमण की कार्रवाई, प्रशासन ने अवैध निर्माणों को किया गया जमींदोज

बता दें कि सेवराई तहसील क्षेत्र के अठहठा गांव में बाढ़ प्रभावित लोगों को आवागमन के लिए प्रशासन द्वारा डीजल इंजन चालित नाव की व्यवस्था कराई गई थी। बुधवार की शाम करीब दो दर्जन लोगों को ले जा रही नाव अपने गंतव्य को जा रही थी, कुछ दूर जाने के बाद अचानक स्पीड कम हो गई, जिससे नाव बीच गंगा में गहरे पानी में पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पांच लोग लापता है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया। कुछ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा।

मृतकों में डब्लू गौड और नगीना पासवान शामिल हैं। नाव चला रहा युवक अभी भी नाजुक बनी हुई है। गांव के तीन लड़के और दो लड़कियों का अभी तक कोई पता नही चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर जिलाधिकारी एमपी सिंह, एसपी रोहन पी बोत्रे, एडीएम एसडीएम सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। पीएसी के गोताखोरों द्वारा डूबे लोगों की खोजबीन की जा रही है। वहीं सीएम ओगी ने गाजीपुर हादसे पर शोक जताया है। साथ ही नाव हादसे को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब वरिष्ठ पत्रकारों को मिलेगी पेंशन

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …