Breaking News

गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश

  • सीएम योगी के जनता दर्शन में उमड़ी भीड़

  • सीएम ने जनता दरबार में सुनी फरियाद

  • अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

यूपी डेस्क: गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में सोमवार सुबह आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्‍याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश भी दिए। सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएम योगी समस्‍याएं लेकर आईं महिलाओं के बीच गए तो कुछ मह‍िलाएं अपने बच्‍चों को गोद में ल‍िए म‍िलीं। जिन्हे सीएम योगी ने पहले बच्चों को गोद में उठाकर उन्हें दुलारा, चाकलेट दिया फिर महिलाओं से प्रार्थनापत्र लेकर उनकी समस्याएं सुनीं। पुल‍िस अध‍िकार‍ियों को उसपर त्‍वर‍ित कार्रवाई करने का आदेश द‍िया।

यह भी पढ़ें: Major Dhyan Chand: आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती, PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

करीब दो घंटे तक सीएम योगी जनता दर्शन में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में 100 की संख्या में हिंदू सेवाश्रम में जनता की समस्याओं को सुना। उनके प्रार्थना पत्रों के आधार पर समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने दो टूक कहा, निस्तारण संतुष्टिपरक होना चाहिए ताकि कोई भी फरियादी एक ही समस्या के लिए बार-बार परेशान न हो। वहीं, फरियादियों के साथ आए मासूम बच्चों को भी सीएम ने दुलारा, बच्चों को आशीर्वाद और चॉकलेट देकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। जनता दर्शन में काफी संख्या में महिलाएं (खासकर अल्पसंख्यक वर्ग की) भी अपनी समस्याएं लेकर आई थीं। हालांकि 350 की संख्या में आए फरियादियों की समस्या प्रभारी विनोद सिंह और अन्य प्रशासन के अधिकारियों ने सुनी।

इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह मठ से बाहर आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। उसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए सीएम गोशाला पहुंचे, वहां उन्होंने गोसेवा कर अपना पशु प्रेम भी प्रदर्शित किया। उसके बाद संत निवास के पास श्वान कालू और गोलू को दुलार किया।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: पेट्रोल छिड़ककर जलाई गई 19 वर्षीय युवती की मौत, आरोपी गिरफ्तार, सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …