Breaking News

गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी फरियाद, अधिकारियों को समस्याओं को हल करने के दिए निर्देश

  • सीएम योगी के जनता दर्शन में उमड़े फरियादी

  • सीएम योगी ने फरियादियों की सुनी फरियाद

  • जनता दर्शन में आए बच्चों को दुलार कर दी चॉकलेट

गोरखपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर है। जहां आज अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने हमेशा की तरह सबसे पहले बाबा गोरखनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन को पहुंचे। बाबा की पूजा के बाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर माथा टेका। मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए वह गोशाला गए और करीब आधे घंटे तक गोसेवा की साथ ही अपने कुत्ते कालू और गुल्लू के साथ भी कुछ देर गुजारा। इसके बाद सीएम योगी ने जनता दर्शन के लिए हिन्दू सेवाश्रम पहुंचे फरियादियों से मुलाकात कर उनकी फरियाद सुनी। संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें: रामगोपल की सीएम योगी से मुलाकात पर शिवपाल ने सपा पर कसा तंज, कहा- न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों हैं?

जनता दर्शन में दूर दराज से करीब एक हजार फरियादी पहुंचे थे। लोगों की संख्या ज्यादा होने के चलते के चलते बैठने का इंतजाम तीन स्थान पर किया गया था। पहले लोग हिदू सेवाश्रम में बैठाए गए और उसके बाद यात्री निवास में। जब यह दोनों स्थान भर गए तो परिसर में लगे टेंट में 200 से अधिक लोगों को बैठाया गया था। जनता दर्शन में काफी संख्या में महिलाएं भी अपनी समस्याएं लेकर आई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं इत्मीनान से सुनी और अधिकारियों को इन समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान उनकी नजर जब फरियादियों की गोद में बैठे मासूमों पर पड़ी तो उनको दुलारा, आशीर्वाद दिया और चॉकलेट देकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। उन्होंने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संजीदगी के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से फरियादियों की समस्याओं का समाधान करें। ताकि उन्हें एक ही समस्या को लेकर बार बार जनता दर्शन में न आना पड़े। जनता दर्शन में कई मामले धन के अभाव में इलाज न हो पाने के भी आए थे। मुख्यमंत्री ने ऐसे मामलों को पूरी गंभीरता से लिया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह ऐसे सभी मामलों की कागजी औपचारिकता पूरी कराके तत्काल फाइल लखनऊ भेजें, जिससे समय से धन आवंटित कर जरूरतमंदों का इलाज सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ें: मंकीपॉक्स को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट, तीन निजी अस्पतालों में आइसोलेशन रूम बनाने के निर्देश

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …