Breaking News

रामगोपल की सीएम योगी से मुलाकात पर शिवपाल ने सपा पर कसा तंज, कहा- न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों हैं?

शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी पर कसा तंज
‘न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों हैं?’
रामगोपाल यादव ने की थी मुख्यमंत्री से मुलाकात

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सपा के वारिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव की मुलाकात के बाद यूपी में राजनीतिक सियासत तेज हो गई है। शिवपाल यादव ने अपने चचेरे भाई रामगोपाल यादव की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों है? शिवपाल यादव ने इस मुलाकात में रामगोपाल यादव द्वारा सपा के कई अन्य नेताओं के उत्पीड़न का मुद्दा न उठाए जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों हैं? आजम खान साहब, नाहिद हसन, शहजिल इस्लाम….और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए क्यों नहीं?

यह भी पढ़ें: मंकीपॉक्स को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट, तीन निजी अस्पतालों में आइसोलेशन रूम बनाने के निर्देश

गौरतलब है कि रामगोपाल यादव ने सोमवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर करीब एक घंटे मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद रामगोपाल यादव ने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। उनके खिलाफ पॉलिटिकल मुकदमे दर्ज कर परेशान किया जा रहा है। रामगोपाल के इस बयान पर ही शिवपाल यादव और उनकी पार्टी हमलावर है। शिवपाल यादव ने रामगोपाल के पत्र को वायरल करते हुए जोरदार हमला किया। शिवपाल यादव का आरोप है कि रामगोपाल सिर्फ अपने करीबी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री से मिले थे।

वहीं इससे पहले सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रो. रामगोपाल की सीएम योगी से मुलाकात पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि अखिलेश बताएं कि क्या अब भाजपा की आत्मा प्रो. रामगोपाल यादव में घुस गई है? अखिलेश यादव किस तांत्रिक से अब प्रोफेसर साहब की झाड़-फूंक कराएंगे। प्रो. रामगोपाल की सीएम से शिष्टाचार मुलाकात नही है बल्कि प्राण बचाओ मुलाकात है। उन्होंने कहा कि अब अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं को बताएं कि यह मुलाकात किसलिए की गई थी।

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का छठा दिन, भारत खिलाड़ी खेलेंगे 30 गोल्ड मेडल पर दांव, देखें लिस्ट

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …