टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ सुरेश रैना को आईपीएल का सचिन तेंदुलकर कह दिया जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज़ रैना ने अब तक 176 मैचों में 34.37 के औसत और 138.47 के स्ट्राइक रेट रिकॉर्ड 4985 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक (100 नाबाद) और 35 अर्धशतक निकले हैं. यही नहीं, रैना के बल्ले से 448 चौके और 185 छक्के भी निकले हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के दूसरे कामयाब बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने अब तक 163 मैचों में 38.35 के औसत और 130.76 के स्ट्राइक रेट से 4948 रन बनाए हैं। कोहली ने नाम चार शतक (सर्वोच्च-113) और 34 अर्धशतक दर्ज हैं। जबकि उन्होंने 434 चौके और 178 छक्के ठोके हैं. वैसे पिछले आईपीएल में कोहली और रैना में रन चार्ट में टॉप पोजीशन की जंग देखने को मिली और उम्मीद है कि इस बार भी यही सिलसिला जारी रहेगा।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में गेंदबाजों के लिए खौफ का तीसरा नाम हैं। अब तक उन्होंने 173 मैचों में 31.86 के औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 4493 रन कूटे हैं। रोहित के नाम एक शतक (109 नाबाद) और 34 शतक दर्ज हैं। जबकि उन्होंने 379 चौके और 184 छक्के भी ठोके हैं।
आईपीएल के रन चार्ट में चौथे नंबर पर गौतम गंभीर हैं, जो कि अब इस लीग में खेलते नजर नहीं आएंगे. उन्होंने 154 मैचों में 31.23 के औसत और 123.88 के स्ट्राइक रेट से 4217 रन बनाए हैं. 36 अर्धशतक ( सर्वोच्च-93) बनाने वाले इस बाएं हाथ के खिलाड़ी के बल्ले से रिकॉर्ड 491 चौके और 59 छक्के निकले हैं।
आईपीएल में गेंदबाजों के लिए खौफ का पांचवां नाम कोलकाता नाइटराइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा हैं। उन्होंने अब तक 165 मैचों में 28.57 के औसत और 131.84 के स्ट्राइक रेट से 4086 रन बनाए हैं। 401 चौके और 145 छक्के लगाने वाले इस खिलाड़ी के नाम 23 अर्धशतक (सर्वोच्च-87) दर्ज हैं।