झारखंड और पश्चिम बंगाल में एकबार फिर ईडी सक्रिय
जांच एजेंसी ने दोनों राज्यों के कई ठिकानों पर मारा छापा
झारखंड सीएम ने दी थी ईडी को चुनौती
नेशनल डेस्क: झारखंड और पश्चिम बंगाल में एकबार फिर ईडी सक्रिय हो गई हैं। आज जांच एजेंसी ने झारखंड और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने मुख्यमंत्री सोरेन के एक करीबी शख्स के ठिकानों पर छापेमारी की है।
ईडी भारतीय सेना की जमीनों के कथित अतिक्रमण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ये कार्रवाई कर रही है। छापेमारी कर रही टीम के साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बल भी हैं। संघीय जांच एजेंसी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी अमित अग्रवाल के आवास पर तलाशी ले रही है।
झारखंड सीएम ने दी थी ईडी को चुनौती
अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने कल यानी 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी दफ्तर तलब किया था। लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे। सीएम सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीधे जांच एजेंसी को ही चुनौती दे डाली। उन्होंने कहा, अगर गुनाह किया है तो पूछताछ क्यों करना ? हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाओ।
Updated visuals of the ongoing raid by central agencies, underway at the residence of Congress MLA Kumar Jaimangal Singh in Ranchi, Jharkhand
(MLA Kumar Jaimangal Singh in black cap) pic.twitter.com/Q2X6BF5iOX
— ANI (@ANI) November 4, 2022
उन्होंने केंद्र सरकार पर झारखंड सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम सोरेन ने यहां भी पत्रकारों के सामने केंद्रीय जांच एजेंसी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या आपको लगता है कि हम कोई चोर उचक्का हैं। हम हत्यारे हैं क्या। सोरेन ने समय की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए।
मुख्यमंत्र ने ईडी से 3 हफ्ते का समय मांगा
पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन हफ्तों का समय मांगा है। मुख्यमंत्री दफ्तर से ईडी को लिखे खत में कहा गया कि चूंकि उनके कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम हैं। उन्हें लेकर व्यस्तता है, इसलिए समय चाहिए। खत में तीन हफ्ते का समय मांगा गया है। बता दें कि सीएम से पूछताछ को लेकर बढ़ती तनातनी को देखते हुए राजधानी रांची स्थित ईडी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।