Breaking News

कासगंज में खाने के तेल का टैंकर पलटा, बाल्टी-डिब्बा लेकर तेल लूटने पहुंचे लोग

  • रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलटा

  • तेल लूटने के लिए लग गई लोगों की भीड़

  • पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को हटाया

कासगंज: कासगंज जिले में आज सोमवार को रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलट गया। इसके बाद इलाके के लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई। लोग बाल्टी और डिब्बे लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए और तेल लूटने लगे। हादसा भगवान वराह की मूर्ति के पास बने मोड़ पर हुआ। यह टैंकर गुजरात से उत्तराखंड के किच्छा जा रहा था। टैंकर पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई जगह से फट गया, जिसके चलते टैंकर में भरा रिफाइंड ऑयल सड़क पर बहने लगा। वहीं हादसे में ड्राइवर गंभीर रुप से घयाल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कानपुर हिंसा के आरोपी बाबा बिरयानी के मालिक पर प्रशासन की बड़ी कारवाई, छापा मार भरे गए सैंपल, सील की गई दुकानें

जब आस-पास के लोगों को टैंकर पलटने की सूचना मिली तो वह अपने घरों से बाल्टी-डिब्बे लेकर दौड़ पड़े। लोग इन डिब्बों में रिफाइंड तेल को लूटकर अपने घर ले जाने लगे। इससे कासगंज-बरेली मार्ग पर लंबा जाम लग गया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। भीड़ इतना ज्यादा थी कि पुलिस को लोगों को हटाने के लिए हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद टैंकर को क्रेन से उठाकर सड़क किनारे किया गया। टैंकर पटलने से स्थानीय लोगों ने सैकड़ों लीटर रिफाइंड डिब्बों में भर लिया।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी लोग टैंकर से तेल लूटते रहे। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किया। समझाने के बाद भी लोग वहां से हटने को तैयार नहीं थे। इस बीच सड़क पर काफी लंबा जाम भी लग गया। जिसके बाद पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर लोगों को हटवाकर टैंकर को क्रेन से उठवाया और सड़क किनारे खड़ा करवाया। जिसके बाद लंबे जाम को खुलवाया जा सका। वहीं हादसे के बाद घायल ड्राइवर का अस्पताल में
इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अग्निपथ के खिलाफ सत्याग्रह के पथ पर कांग्रेस, हर कोने से कांग्रेसियों ने भरी हुंकार

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …