फर्म कर्मचारी की हत्या
मालिक सहित 3 लोगों को किया गिरफ्तार
9 महिने पहले कोलकाता आया था युवक
प्राइवेट फर्म में दिलवाता था लोन
पश्चिम बंगाल डेस्क: पश्चिम बंगाल में मॉब लीचिंग (Mob Leaching)का मामला सामने आया है। यहां एक 36 साल के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । मृतक की पहचान अमित रंजन चटर्पुजी (Amit Ranjan Chatarpuji)के रूप में हुई है ।इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पता चला कि आपसी झगड़े के बाद चटर्जी के साथ काम करने वाले लड़कों ने ही उसे पीट-पीटकर मार डाला।
9 महिने पहले कोलकाता आया था युवक
बताया जा रहा है कि युवक अमित कोलकाता में गैर रजिस्टर्ड फर्म में काम कर रहा था। युवक वीरभूम जिले (Birbhum district)का रहने वाला है। और 9 महिने से यहां काम कर रहा था। ये फर्म के लोगों को लोन दिलवाता था । करीब दो साल पहले युवक कोलकाता (kolkata)आया था।तभी से युवक कुडघाट इलाके में(Kudghat area ) रह रहा था।
ये भी पढ़े:-देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण आगे भी रहेगा जारी, सुप्रीम कोर्ट के 5 में 3 जजों ने जताई सहमति
कंपनी मालिक और युवक का हुआ था झगड़ा
कंपनी मालिक सुमन मंडल(Company Owner Suman Mandal) का कहना है कि युवक अमित ने लोगों से फर्म के नाम पर करीब 3 लाख रूपए लिए थे। उसने ये पैसे कंपनी के अकाउंड में जमा नहीं किए । इस बारे में जब युवक से बात की गई उससे लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया।
कंपनी मालिक सहित 3 गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने कंपनी मालिक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर गैर इरादतन हत्या (culpable homicide)का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस का कहना है कि अमित को देर रात 6 लोगों ने एमआर बांगुर हॉस्पिटल(MR Bangur Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका । बताया जा रहा है कि युवक एक एक्सीडेंट (accident)में घायल हो गया था।रीजेंट पार्क पुलिस स्टेशन (Regent Park Police Station)के ऑफिसर ने बताया, ‘हॉस्पिटल अथॉरिटी ने हमें इसकी जानकारी दी। अस्पताल के स्टाफ ने सोमनाथ चक्रवर्ती नाम के शख्स को पकड़कर रखा था, जबकि पांच लड़के वहां से भाग गए। चक्रवर्ती को पुलिस हिरासत (police custody)में ले लिया गया है। जांच के दौरान पता चला कि आपसी झगड़े के बाद चटर्जी के साथ काम करने वाले लड़कों ने ही उसे पीट-पीटकर मार डाला(beaten to death)।