Breaking News

लंदन में राहुल गांधी ने BJP पर बोला जमकर हमला, लोकतंत्र का एक बड़ा हिस्सा नष्ट कर दिया गया है

  • लंदन में राहुल गांधी ने BJP पर बोला जमकर हमला

  • सरकार की पैरवी करने वाले पत्रकारों को पुरस्कृत किया जाता है

  • जयशंकर चीन के खतरे को नहीं समझते

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वह अपनी आलोचनाओं से नहीं डरते हैं और यह ‘साहस तथा कायरता और प्रेम तथा घृणा’ के बीच की लड़ाई है। ब्रिटेन की एक सप्ताह लंबी यात्रा पर आए राहुल गांधी फिलहाल लंदन में हैं और उन्होंने ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ द्वारा भारतवंशियों के साथ आयोजित बातचीत के दौरान ये टिप्पणी की।

राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी कहतेे है कि कोई भी हमारे क्षेत्र में नहीं घुसा है, यह बयान चीन के लिए आमंत्रण है कि वे फिर से ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम पर पहले ही आक्रमण किया जा चुका है और हमारा 2000 वर्ग किमी क्षेत्र पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के हाथों में पहले से है।” राहुल ने कहा कि पीएम मोदी खुद कहते है कि कोई भी घुसा नहीं है, भारत की एक इंच भी ज़मीन नहीं ली गई है। उनके इस बयान ने हमारी बातचीत को स्थिति को ख़त्म कर दिया है क्योंकि हमारे वार्ताकारों से पूछा जा रहा है कि यह क्या गड़बड़झाला है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि BBC के खिलाफ हालिया कर सर्वेक्षण कार्रवाई “देश भर में आवाज को दबाने” का एक उदाहरण था। उन्होंने कहा कि यह वजह है कि देश को खामोश करने के भारतीय जनता पार्टी  के प्रयासों के खिलाफ आवाज उठाने की अभिव्यक्ति के तौर पर उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की। यहां इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘इंडिया इनसाइट्स’ में गांधी ने संवाददाताओं को बताया, “यात्रा इसलिए जरूरी हो गई, क्योंकि हमारे लोकतांत्रिक ढांचे पर बर्बर हमले हो रहे हैं।”

                      विदेशी धरती पर देश को बदनाम करने के सरकार के आरोपों पर भी राहुल गांधी ने पलटवार किया. (Image: Twitter/INCIndia)

उन्होंने कहा, “मीडिया, संस्थागत ढांचे, न्यायपालिका, संसद सभी पर हमले हो रहे हैं और हमें सामान्य माध्यम से लोगों के मुद्दे रखने में बहुत मुश्किल हो रही थी।” उन्होंने कहा, “बीबीसी को इस बारे में अभी पता चला है, लेकिन भारत में यह सिलसिला पिछले नौ साल से लगातार चल रहा है। सभी जानते हैं कि पत्रकारों को डराया-धमकाया जाता है, उन पर हमले किए जाते हैं और धमकाया जाता है। सरकार की पैरवी करने वाले पत्रकारों को पुरस्कृत किया जाता है। तो, यह एक पैटर्न का हिस्सा है और मैं कुछ अलग होने की उम्मीद नहीं करूंगा। अगर बीबीसी सरकार के खिलाफ लिखना बंद कर दे, तो सब कुछ सामान्य हो जाएगा। सारे मामले गायब हो जाएंगे।”

                        लंदन में राहुल गांधी फिर बीजेपी पर बरसे, कहा- 'आलोचनाओं से नहीं डरते, यह साहस और कायरता के बीच की लड़ाई है'

आईओसी की ब्रिटेन इकाई के अध्यक्ष कमलप्रीत धालीवाल ने कहा, ‘‘किसी ने इतनी लंबी यात्रा पूरी नहीं की है और 2024 के चुनावों का इंतजार है। प्रवासी भारतीयों की उसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी। पश्चिम लंदन में उपलब्ध सबसे बड़े सभागार का ब्रिटेन के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों से खचाखच भरना, समर्थन को दिखाता है।’’ वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार सैम पित्रोदा ने कहा, ‘‘भारत का भविष्य, भारत के उस विचार में हैं जो कांग्रेस पार्टी के पास है।’’

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …