Breaking News

प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों के साथ की बैठक, धार्मिक पर्यटन को विकसित करने के दिए निर्देश

  • डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

  • ‘प्रयागराज से काशी तक बनेगा कांवड़ पथ’

  • ‘समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनने की राह पर’

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगामी कुंभ 2025 को लेकर अधिकारियों को अभी से तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए हैं। सर्किट हाउस में जिले के आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगम नगरी प्रयागराज को काशी विश्वनाथ और अयोध्या की तर्ज पर धार्मिक पर्यटन के दृष्टिगत विकसित करने को लेकर प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है। साथ ही कांवड़ियों के लिए प्रयागराज से काशी तक के लिए अलग से कांवड़ पथ बनाए जाने को लेकर भी प्लान तैयार करने को कहा है। इसके साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने को लेकर भी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: बारामूला में रक्षा मंत्रालय महिलाओं के लिए आयोजित कर रहा साइकिल राइडिंग कंपटीशन, प्रयागराज की 9 महिलाएं लेंगी भाग

सर्किट हाउस में हुई बैठक के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में हुई कम बारिश से किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी तैयारियों के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिले की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और बिजली व्यवस्था को ठीक करने के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गौशालाओं में खाने और रहने को लेकर उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही छुट्टा जानवरों को आश्रय स्थल में पहुंचाने को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए।

वहीं समाजवादी पार्टी को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि वह समाप्तवादी पार्टी बनने की राह पर है। वहीं शिवपाल सिंह यादव द्वारा यादवों को एकजुट किए जाने को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह अंदर की बात है, यादव समाज भी भारतीय जनता पार्टी के साथ है। शिवपाल सिंह यादव द्वारा अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर डिप्टी सीएम केशव ने कहा कि यह सेना का विषय है इस पर वह कोई टिप्पणी करना उचित नहीं समझते हैं।

प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सैय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: बिहार के 12 जिलों में 24 घंटे का अलर्ट, बाहर नहीं निकलने की अपील

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …