Breaking News

प्रयागराज में देवोत्थान एकादशी की संध्या पर हुआ दीपदान, मां कालिंदी की गई आरती

  • प्रयागराज में लाखों दीपों से जगमगाया कालिंदी तट

  • प्रयागराज में देवोत्थान एकादशी की संध्या पर मां कालिंदी की आरती

  • श्रद्धालुओं ने मांगी मनोकामना

Up Desk: संगम नगरी प्रयागराज में देवोत्थान एकादशी की संध्या पर दीपदान और मां कालिंदी की आरती की गई। प्रयागराज के एंग्लो बंगाली ग्राउंड पर यह आयोजन पिछले कई सालों से किया जा रहा है। दीपदान के इस कार्यक्रम में करीब 9 हजार दिये और मोमबत्ती जलाये गए। इस अवसर पर देश में साम्प्रदायिक सौहार्द और अमन चैन बना रहे साथ ही प्रयागराज समेत अन्य जिलों में डेंगू महामारी के साथ साथ वायरल का प्रकोप जल्द से जल्द दूर हो इसकी और कामना की। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने दीपदान किया । देश और दुनिया मे शांति बनीं रहे इस कामना को लेकर दीपदान किया और पुण्य लाभ की कामना की।

ऐसी मान्यता है कि अषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के साथ ही चार्तुमास की शुरुआत हो जाती है और भगवान विष्णु शयन में चले जाते हैं। देवात्थान एकादशी पर भगवान विष्णु जागृत होते हैं। इसलिए इस बेला को कालिन्दी पूजा और दीपदान महायज्ञ के लिए पुण्यकारी माना गया है। धर्म की जानकार गुंजन वार्ष्णेय का कहना है कि आज के दिन से ही शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं और लोगों में खुशी का माहौल रहता है।

आज के दिन देव जागते हैं और आज तुलसी मां का विवाह होता है भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप के साथ मे और उस विवाह के संपन्न होने के पश्चात सभी जनमानस मैं जितने भी लोगों का विवाह तय हो जाता है उन सभी का विवाह आज से शुरू हो जाता है। आज के दिन का इंतजार हर कोई करता है खासतौर से वो लोग जिनका विवाह निश्चित हो चुका है वह तैयारी करते हैं। आज के दिन दीए जलाए जाते हैं पूजा-पाठ की जाती है किसी नए कार्य का शुभारंभ किया जा सकता है। उधर श्रद्धालु आज के दिन वह भगवान से सुख शांति की विनती किए हैं और प्रयागराज समेत अन्य जिलों में फैली बीमारी को जल्द दूर करें ऐसी कामना कर रहे हैं

दीपदान के बाद स्थानीय लोगों ने या कहें कि श्रद्धालुओं ने पटाखे भी जलाए और आतिशबाजी भी की इस दौरान प्रयागराज के हर वर्ग के लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि आज के दिन से ही शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं ऐसे में जिले में लगातार फैल रही डेंगू महामारी को लेकर के भी लोग चिंतित हैं और उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द इसका प्रकोप कम हो।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस,प्रोफेसर रमेंदू राय, प्रोफेसर पी के मुखर्जी, श्रीमती सपना मुखर्जी, श्रीमती चन्दना घोष विद्यालय के समस्त स्टाफ क्रिकेट कोच उदय प्रताप, ताहा अली फुटबॉल कोच शादाब रजा, मौजूद रहे। का संचालन रवींद्र मिश्र ने किया ।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …