राजस्थान में बदमाशों के हौसले बुलंद
बुजुर्ग दंपति पर पेट्रोल बम से हमला
हमले में दंपती 80 फीसदी झुलसे
बुजुर्ग दंपती की हालत गंभीर
नेशनल डेस्क: राजस्थान (Rajasthan) में बदमाशों के हौसले बुलंशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। राजसमंद में गुंडों ने पुजारी पर हमला कर दिया। बुजुर्ग दंपति (Old Couple) पर पेट्रोल बम से हमला किया गया, पुजारी और उनकी पत्नी 80 फीसदी झुलस गए। करीब 10 बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती पर हमला कर दिया। पुलिस ने 8 संदिग्धों (Suspects) को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें: उदयपुर में 4 बच्चे सहित 6 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत
बुजुर्ग दंपती की हालत गंभीर
पीड़ित पुजारी और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला अस्पताल में डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया है। पीड़ितों के बेटे का कहना है कि पहले भी पुलिस में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। मामला जमीन विवाद में हमला का बताया जा रहा है।
पेट्रोल बम से हमला
जानकारी के अनुसार, रविवार 8.30 बजे पुजारी के घर में घुसकर हमला कर दिया। बदमाशों (Goons) ने बुजुर्ग दंपती पर पेट्रोल बम से हमला किया औप सभी बदमाश वहां से फरार हो गए। हमले के बाद पीड़ित के बेटे ने पानी डालकर आग बुझाई। पड़ोसियों ने दोनों पीड़ितों (Victims) को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस देगी सुप्रीम कोर्ट में आवेदन. क्यों किया गया समय से पहले राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा
सरपंच पर हमले का आरोप
पुजारी के बेटे ने हमले का आरोप सरपंच और उनके साथ के लोगों पर लगाया है। उसका कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को भी दी। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान हॉस्पिटल में भीड़ जुट गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मामले में अभी तक 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है।