Breaking News

शाहजहांपुर में तंत्र-मंत्र के लिए घिनौनी हरकत, जलती चिता से सिर काट ले गया युवक

  • शाहजहांपुर में युवक ने जलती जिता से खींची लाश

  • तंत्र-मंत्र के लिए सिर काट कर ले गया घर

  • पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार रात उस समय सनसनी फैल गई। जब एक जलते हुए शव का सिर काटने की सूचना लोगों को मिली। दरअसल तिलहर क्षेत्र के पिरौली गांव के जलती चिता से एक युवक शव का सिर काटकर ले गया। तंत्र विद्या के लिए युवक ने दो तांत्रिकों की मदद से घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजनों ने रात में ही थाने पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। तंत्र क्रिया की आशंका जताते हुए युवक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से कटा हुआ सिर भी पुलिस ने बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: Karnataka: कर्नाटक में बीजेपी के युवा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, सीएम बोम्मई ने जताया दुख

अभी पुलिस के हाथ आरोपित दोनों तांत्रिक नहीं लगे है। पुलिस दोनों तांत्रिकों की तलाश में जुट गई है। तिलहर थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव निवासी कुबेर गंगवार का बीमारी के कारण मंगलवार को दिन में निधन हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने गांव से कुछ दूर खेत में उनकी अंतिम क्रिया की। चिता में आग लगाने के बाद परिजन घर चले गए। कुछ देर बाद वहां गांव का ही गोपेंद्र वाल्मीकि दो तांत्रिकों के साथ पहुंच गया। तीनों ने जलती चिता से शव को बाहर खींचकर सिर काट लिया। इसके बाद गोपेंद्र ने घर में सिर लाकर भूसे के गूंगे में छिपा दिया।

शाम को जब कुबेर के स्वजन को चिता बिखरी होने की सूचना मिली तो वे लोग खेत पर पहुंचे। इस बीच किसी ने गोपेंद्र की करतूत के बारे में बताया तो वे लोग आरोपित के घर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और आरोपित को पकड़ लिया। उसकी जानकारी पर सिर को भूसे के गूंगे से बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, उपेंद्र का दोस्त तंत्र विद्या करता है। इसी के लिए सिर चिता से निकाला होगा। मृतक के बेटे विशाल ने थाने में तहरीर दी है। एसपी ग्रामीण संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर ईडी ने कसा शिकंजा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति की जब्त, आज भी होगी कार्रवाई

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …