Breaking News

राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने की हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत, स्कूली बच्चों को सौंपा राष्ट्रध्वज

  • सीएम योगी ने तिरंगा यात्रा की शुरुआत की

  • सीएम आवाज पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

  • लोगों से अमृत महोत्सव में भागीदार बनने की अपील

लखनऊ: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। शासन की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज यानि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित सीएम आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कई स्कूलों के बच्चे सीएम आवास पहुंचे। यहां सीएम योगी ने तिरंगा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूली बच्चों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज देकर सीएम योगी ने इस रैली को रवाना किया। राजधानी के कई स्कूलों के बच्चे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। सीएम योगी ने उनसे मुलाकात की और भारत माता की जय के नारों के साथ इस अभियान की शुरुआत हुई।

यह भी पढ़ें: जानिए क्या है आज़ादी का अमृत महोत्सव

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भी आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर आयोजित एक संयुक्त कार्यक्रम में ‘मां तुझे प्रणाम’ के संकल्प के साथ 1200 फिट ‘तिरंगा परेड’ को बंगला पुल चौराहा, वीआईपी रोड, लखनऊ से पीएमएस, एल्डिको कालोनी, आशियाना, लखनऊ के लिए झंडा दिखाकर रवाना किया। इस ‘तिरंगा परेड’ में देशभर से आए छात्र-छात्राओं, पदाधिकारी, गणमान्य नागरिकों ने इस ‘तिरंगा परेड’ में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के दोनों मंत्रियों ने इस ऐतिहासिक ‘तिरंगा परेड’ के लिए आयोजकों, छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद दिया।

बता दें क‍ि सीएम योगी ने यूपी में 4.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य तय क‍िया है। हर घर त‍िरंगा अभ‍ियान को सफल बनाने के ल‍िए शासन ने 40 करोड़ का बजट जारी क‍िया गया है। इसमें 30 करोड़ रुपये पंचायती राज विभाग, जबकि दस करोड़ रुपये नगर विकास विभाग खर्च करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर देशभर में इस बार 11 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। बड़ी संख्या में सरकारी, गैर सरकारी और सामाजिक संगठनों के लोग इस अभियान में जुड़े है। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga: गृहमंत्री अमित शाह ने पत्नी संग अपने आवास पर फहराया तिरंगा

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …