अंकिता भंडारी की मौत मामले में एक्शन में आई धामी सरकार
होटल और रिसॉर्ट को लेकर दिए निर्देश
सीएम धामी ने बैठक के दौरान दिए निर्देश
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की मौत मामले में धामी सरकार ने सख्त रूख अपना लिया है। अंकिता की मौत के बाद उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कानून व्यवस्था, होटल और रिसॉर्ट को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने रविवार को बैठक के दौरान कहा कि हाल में हुई कुछ घटनाओं से प्रदेश की छवि धूमिल हुई है। पौडी के एक रिजॉर्ट में काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या से जनता में उपजे आक्रोश के बीच धामी ने प्रदेश में कानून और व्यवस्था को लेकर ये बैठक हुई थी। बैठक में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को कानून और व्यवस्था से संबंधित सभी घटनाओं को पूरी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं।
आज सचिवालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने तथा अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। pic.twitter.com/2gcEZ2xWxu
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 25, 2022
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ट्वीट करते हुए कहा कि सचिवालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने आगे लिखा, “समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, सभी आयुक्त और जिलाधिकारियों को प्रदेश में कानून व्यवस्था और अमन चैन कायम रखने में जिम्मेदारी के साथ कार्य करने हेतु निर्देश दिया।”