Breaking News

योगी कैबिनेट की बैठक में 14 अहम प्रस्ताव पर लगी मुहर, एयर क्राफ्ट सर्विस और ओवरहाल हब के सम्बंध में प्रस्ताव पास

  • योगी कैबिनेट बैठक में 14 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

  • डाटा सेंटर नीति 2022 के तहत निवेशकों को बजट

  • वित्तीय प्रोत्साहन के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। बैठक में उद्योग, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे विभागों के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में चर्चा के दौरान कैबिनेट और स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री मौजूद रहे। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग-अलग विभागों की समीक्षा भी की। बता दें, कैबिनेट में रखे गए 15 प्रस्ताव, 14 को मंजूरी मिली है। यूपी कैबिनेट बैठक में इन प्रमुख 14 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव ने सीएम योगी से की मुलाकात, भगवान राम की प्रतिमा की भेंट

बैठक के फैसलों की जानकारी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर पास के लिए भारत सरकार के नेशनल हाईवे और रेलवे के साथ एमओयू किया जाएगा। 300 रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिजऔर अंडर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसमें राज्य सरकार का खर्च 10 प्रतिशत होगा। डाटा सेंटर नीति 2022 के तहत निवेशकों को बजट। वित्तीय प्रोत्साहन के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिली। श्रृंगवेरपुर धाम में विशिष्ट कार्यों के निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ। होमगार्ड और स्वयंसेवकों को ड्यूटी भत्ता का प्रस्ताव मंजूर हुआ है। यूपी को एयर क्राफ्ट सर्विस और ओवरहॉलिंग का हब बनाया जाएगा। नोएडा में इसकी पहली यूनिट स्थापित होगी।

साथ ही 2022-23 में 35 करोड़ वृक्षारोपण कराने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की पौधशालाओं से निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। यूपी में इंवेस्टर 15950 करोड़ से 4 डेटा सेंटर पार्क बनाए जाएंगे। इससे 4 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसमें एक पार्क ग्रेटर नोएडा में तैयार किया जा रहा है। इसको बनाने का ठेका मुंबई के हीरानंदानी समूह को मिला है।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …