Breaking News

वाराणसी में बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, कहा- बीजेपी किसी क्षेत्र, जाति विशेष की पार्टी नहीं है

  • भूपेंद्र चौधरी ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन

  • ‘कश्मीर से कन्याकुमारी तक बीजेपी की सरकार है’

  • ‘जिन्होने अनैतिक कार्य किया है कार्रवाई होगी’

वाराणसी: बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दो दिवसीय वाराणसी दौर पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन आज शुक्रवार की सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विधि विधान से वैदिक रीति रिवाजों के अनुरूप बाबा दरबार में दर्शन पूजन किया और आचार्यों के निर्देशन में बाबा का वैदिक परंपराओं के अनुसार पूजन और अभिषेक किया। साथ ही कॉरिडोर में भी भ्रमण किया। प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद ये उनका पहला दौरा है।

यह भी पढ़ें: Gujarat Road Accident: गुजरात में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार कार ने कुचला, छह की मौत

बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश के विभिन्‍न मुद्दों पर खुलकर अपनी राय व्‍यक्‍त की। बीजेपी संगठन और मदरसे के सर्वे पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा किसी क्षेत्र, जाति विशेष की पार्टी नहीं है। ऐसे में किसी विषय विशेष को लेकर सरकार पर आरोप लगाना कतई उचित नहीं है। यूपी बीजेपी चीफ चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की जो अपेक्षा है। उसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है। वहीं निकाय चुनावों को लेकर रणनीति पर उन्होंने कहा कि पार्टी का बहुत बड़ा संगठन है। लाखों-करोड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हैं। मोदी-योगी के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी किसी क्षेत्र समूह की पार्टी नहीं है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अहमदाबाद से लेकर नागालैंड मणिपुर तक सब जहां भाजपा की सरकार है। प्रधानमंत्री जी का सपना है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, इसी फार्मूले पर हम आगे बढ़ रहे हैं।

गैर कानूनी कामों को संरक्षण देने के मामले को उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि जिन्होंने अनैतिक कार्य किया है उनपर सरकार कार्रवाई करेगी। किसी भी सूरत में कोई भी अपराधी बचने नहीं पाएगा। इस दौरान पार्टी की ओर से जिम्‍मेदारी दिए जाने के बाबत कहा कि उनकी प्राथमिकता आम जनता और पार्टी कार्यकताओं से संबंध और बेहतर करने के साथ ही उनकी समस्‍याओं के निराकरण और पार्टी की नीतियों ही नहीं बल्कि योजनाओं का जन जन तक प्रसार करना ही उनकी प्राथमिकता है। बाबा दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद उन्‍होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए तो पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का दो दिवसीय बिजनौर दौरा कल, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …