वास्तु शास्त्र के अनुसार यह बताया जाता है कि घर की कौनसी दिशा में क्या रखना उचित है ताकि बुरे प्रभावों से बच जाए सके। यदि ऐसा ना हो तो और घर मे वास्तु दोष हो तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वास्तु के अनुसार घर के कमरे, हॉल, किचन, बाथरुम और बेडरुम एक खास दिशा में होने चाहिए। जिससे घर में वास्तुदोष नहीं होता और लोग सुखी रहते हैं।
आइये जानते है वास्तु से जुड़ी कई बातें:
यह भी पढ़े, 7 तारीख को जन्में लोगों की निर्णय क्षमता होती है अदभुत, बनते है कवि, लेखक या दार्शनिक
पूर्व दिशा –
यह दिशा सूर्योदय की दिशा है। इस दिशा से सकारात्मक व उर्जा से भरी किरणे हमारे घर मे प्रवेश करती है। यदि घर का मेनगेट इस दिशा में है तो बहुत अच्छा है। खिड़की भी रख सकते हैं।
पश्चिम दिशा –
रसोई व टॉयलेट को सदैव पश्चिम दिशा में ही रखें। ध्यान रहें कि यह रसोई के आस पास ना हो।
उत्तर दिशा –
इस दिशा में घर की खिड़कियां व दरवाजे होने चाहिए। घर की बॉलकोनी में ही वॉश बेसिन होनी चाहिए। यदि मेनगेट इस दिशा में है और अति उत्तम।
दक्षिण दिशा –
इस दिशा में शौचालय नहीं होना चाहिए। घर में इस स्थान पर भारी सामान रखें। यदि इस दिशा में द्वार या खिड़की है तो घर में नकारात्मक ऊर्जा रहेगी और ऑक्सीजन का लेवल भी कम हो जाएग। इससे घर में क्लेश बढ़ता है।