Breaking News

सुरहाताल पक्षी महोत्सव का शुभारंभ, मंत्री दयाशंकर सिंह ने उड़ाया सफेद कबूतर

  • सुरहाताल पक्षी महोत्सव का शुभारंभ

  • मंत्री दयाशंकर सिंह कार्यक्रम के अतिथि

  • दयाशंकर सिंह ने उड़ाया सफेद कबूतर

  • कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने दी प्रस्तुती

यूपी डेस्क: बलिया (Ballia) में सुरहाताल पक्षी महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से बसंतपुर में तीन दिन का महोत्सव का आयोजन किया गया है।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन,6 महीने पहले ही टनल पूरी तरह से बनकर तैयार

सुरहाताल पक्षी महोत्सव का शुभारंभ

प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) तीन दिन के इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री  सफेद कबूतर और तिरंगा गुब्बारा उड़ाकर महोत्सव का शुभारंभ किया। प्रशासन ने महोत्सव से संबंधित सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की है। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल (Saumya Agrawal) ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरियाई सरकार ने अपने नागरिकों की उम्र की गणना के लिए एक नया कानून पास किया हैं

छात्र-छात्राओं ने दी प्रस्तुती

महोत्सव के पहले दिन अतिथियों ने पक्षी विहार का भ्रमण करने के बाद पक्षियों एवं पर्यावरण से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। छात्र-छात्राएं ने सुरहा ताल, पक्षियों, जीव-जंतुओं एवं पर्यावरण से संबंधित लघु नाटिका प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी हुई। प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।

About admin

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …