Breaking News

देशभर में इनकम टैक्स विभाग ने 50 से ज्यादा ठिकानों पर मारा छापा, पॉलिटिकल फंडिंग मामले में की कार्रवाई

  • देशभर में आज इनकम टैक्स विभाग का एक्शन

  • 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

  • पॉलिटिकल फंडिंग मामले में की कार्रवाई

नेशनल डेस्क: देशभर में आज इनकम टैक्स विभाग एक्शन में नजर आ रहा है। पॉलिटिकल फंडिंग मामले में इनकम टैक्स देशभर के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में आईटी की टीमें पहुंचीं हैं। बताया गया है कि दिल्ली के कई कारोबारी टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स के रडार पर हैं। जयपुर में भी कारोबारियों के ठिकानों पर रेड हुई हैं।

6 राज्यों में फार्मास्युटिकल ग्रुप के 50 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, 142  करोड़ रूपए से अधिक नकद राशि जब्त

राजस्थान के मंत्री पर आईटी रेड
राजस्थान में मिड डे मील में कमाई करने वालों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर आयकर छापा पड़ा है। मंत्री राजेंद्र यादव की कोट पुतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है।

After perfume trader Income Tax Raid on Real Estate Businessman Rajesh  Yadav Connection with Jhansi Raid - झांसी के बाद कानपुर में एक और बड़े  कारोबारी के घर इनकम टैक्स के छापे

कुल 53 जगहों पर पहुंचीं आईटी की टीमें
कुल 53 जगहों पर अब तक आईटी की टीमें पहुंचीं हैं। करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी आयकर रेड में शामिल हैं। 100 वाहनों का भी आयकर रेड में इस्तेमाल किया जा रहा है। जयपुर जिले के कोटपुटली में भी छापेमारी की गई है। आईटी अधिकारियों ने CRPF के जवानों को भी सुरक्षा के लिए साथ लिया है। राजस्थान के साथ दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में भी छापेमारी चल रही है।

Kanpur I-T Raid Income tax department raid at bullion trader crores of cash  found - Kanpur I-T Raid- सर्राफा कारोबारी के यहां आयकर विभाग का छापा,  करोड़ों की नकदी मिली

बेंगलुरु-मुंबई में भी रेड
बेंगलुरु में 20 से ज्यादा जगहों पर IT की तलाश जारी है, सभी पर टैक्स चोरी का आरोप है। मिड डे मिल घोटाला मामले में मुंबई में भी इनकम टैक्स 4-5 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। IT सूत्रों ने बताया कि छापेमारी तब की जा रही है जब IT विभाग को कुछ स्पेसिफिक जानकारी मिली थी। फिलहाल IT विभाग लोकेशन डिस्क्लोज नहीं करना चाह रहा है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …