घनाराम इंफ्रा के ठिकानों पर आयकर का छापा
सपा नेता श्याम सुंदर यादव है घनाराम इंफ्रा के मालिक
आयकर की छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज बुधवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है। समाजवादी पार्टी नेता की कंस्ट्रक्शन कंपनी घनाराम कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर आज सुबह से ही इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। इस कंपनी का कॉर्पोरेट दफ्तर झांसी में है। समाजवादी पार्टी के नेता श्याम सुंदर यादव और उनके भाई बिसन सिंह इस कंपनी को चला रहे है। अब इनके खिलाफ जांच एजेंसियों का शिकंजा सकता जा रहा है। आईटी की टीम ने लखनऊ, झांसी और कानपुर समेत कई शहरों पर एकसाथ छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें: Independence Day: 14500 फुट की ऊंचाई पर गुंजी में फहराएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा
आयकर विभाग की टीम सुबह झांसी के सिविल लाइन स्थित दफ्तर और आवास पर पहुंची। यहां कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। यह कंपनी सपा नेता श्याम सुंदर की है। सूत्रों के मुताबिक घनाराम बिल्डर पर आरोप है उसने करोड़ों रुपये का नकद लेनदेन किया है। कंपनी फर्जी ठेकों के जरिए कालेधन को सफेद करने का काम करती है। अब उनके खिलाफ शिकंजा सकता जा रहा है। दूसरी तरफ कानपुर में राजेश यादव के घर भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। आयकर विभाग की टीमें उनके घर मौजूद है। वहीं आसपास सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स भी तैनात है। लखनऊ में बताया जा रहा है दो स्थानों पर छापेमारी इनकम टैक्स की टीम कर रही है।
बता दें कि इधर झांसी में भी बिल्डरों और रियल एस्टेट कारोबारियों और समाजवादी पार्टी के एक नेता के घर आईटी की रेड पड़ी है। झांसी में 8 से अधिक कारोबारियों के घर पर इनकम टैक्स की रेड जारी है। सपा नेता श्याम सुंदर सिंह परिछा, बिल्डर वीरेंद्र राय, राकेश बघेल, विजय सरावगी सहित कई कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का एक्शन जारी है। समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी रहे श्याम सुंदर यादव की कंपनी घनाराम इंफ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड आईटी टीम की रडार पर है।
यह भी पढ़ें: Kuldeep Bishnoi: हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, कुलदीप बिश्नोई थामेंगे भाजपा का दामन