Breaking News

रुस्तम फूड्स स्लाटर हाउस में आयकर विभाग की छापेमारी

  • रुस्तम फूड्स स्लाटर हाउस में आयकर विभाग की छापेमारी

  • फैक्ट्री परिसर के बाहर भारी मात्रा में सीआरपीएफ फोर्स तैनात

  • विदेशों से होने वाले लेनदेन की भी गहन जांच पड़ताल हो रही है

(उन्नाव) दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित रुस्तम फूड्स स्लाटर हाउस में बुधवार को आयकर विभाग की 20 सदस्यीय टीम ने अचानक छापेमारी की। करीब 8 से 10 गाड़ियों से पहुंचे अधिकारियों ने आनन-फानन गेट बंद करवाकर कंपनी के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए।

बताया जा रहा है कि लगभग 22 घंटे से रुस्तम स्लाटर हाउस में आईटी की रेड जारी है. इस दौरान सीआरपीएफ जवानों की तैनाती भी है. आईटी विभाग के अधिकारियों ने फैक्ट्री के जनरल मैनेजर, एचआर मैनेजर मैनेजर और अकाउंट विभाग से जुड़े कर्मचारियों से भी पूछताछ की है. कई घंटे से चल रही जांच में टैक्स चोरी के प्रमाण मिले हैं. फैक्ट्री परिसर के बाहर भारी मात्रा में सीआरपीएफ फोर्स तैनात कर दिया गया। इनकम टैक्स स्टीम स्लॉटर हाउस के अंदर पिछले करीब तीन घंटे से लगातार छापेमारी कर रही है। सूत्रों की माने तो स्लॉटर हाउस के में बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स की चोरी पकड़े जाने की बात सामने आई है। फिलहाल इनकम टैक्स के किसी भी कर्मचारी अधिकारी ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है और छापेमारी लगातार जारी है।

विदेशों से होने वाले लेनदेन की भी गहन जांच पड़ताल हो रही है. वहीं, स्लाटर हाउस में आईटी की इस रेड से अफरा तफरी मची है. बता दें कि रुस्तम स्लाटर हाउस दही थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित है . रुस्तम ग्रुप के मालिक सलीम कुरैशी देश के बड़े मीट निर्यातकों में शुमार किए जाते हैं.जानकार बताते हैं कि 11 जनवरी 2018 को भी आयकर विभाग की टीम ने इसी फैक्ट्री में छापा मारा था। तब करीब 60 घंटे चली छापेमारी में टीम ने करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी थी। बुधवार फिर हुई छापेमारी से दही औद्योगिक क्षेत्र के अन्य स्लाटर हाउसों में भी हड़कंप मचा रहा।

About Sonal Pandey

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …