भारत और इंग्लैंड के बीच आज होगा तीसरा मैच
सीरीज में 1-1 की बराबरी पर दोनों टीमें
खेल न्यूज: भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस समय दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। आज तीसरे वनडे के परिणाम के साथ सीरीज विजेता का फैसला होगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने द ओवल में खेले गए पहले वनडे को 10 विकेट से जीता था। इसके बाद जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में जोरदार वापसी की और 100 रन से जीत दर्ज की।
अब दोनों टीमें मैनचेस्टर में खिताबी भिड़ंत करेंगी। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस दोपहर 3 बजे होगा। जानिए भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देखें।
कब खेला जाएगा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज 17 जुलाई (रविवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मैच
भारत-इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा।
लाइव प्रसारण किस चैनल पर प्रसारित होगा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स पर होगा। आप सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से संबंधित कवरेज आप टाइम्सनाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
इंग्लैंड
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, ब्रायडन कार्स, सैम करेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली.
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.