Breaking News

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 49 रनों से दी शिकस्त, सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त

  • भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में 49 रनों से हराया

  • बर्मिंघम में खेला गया था दूसरे टी20 मैच

  • जडेजा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

खेल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 49 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 121 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस दौरान जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक गेंदबाजी की। जबकि रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया।

IND vs ENG 2nd T20 Highlights: India bundle out England for 121 runs,  clinch series 2-0 | Sports News,The Indian Express

इंग्लैंड की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा। रॉय बिना खाता खोले ही आउट हो गए, जबकि बटलर 4 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मलान ने 19 रनों की पाीर खेली। उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 15 रन बनाए। मोईन अली ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। सैम करन 2 रन और हैरी ब्रूक 8 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह इंग्लैंड की टीम 17 ओवरों में 121 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

India vs England 2nd T20 Highlights: Bowlers shine as IND win by 49 runs to  clinch series | Hindustan Times

भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय खेमे के लिए खतरनाक गेंदबाजी की। मैच में उन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। भुवी ने कप्तान जोस बटलर और रिचर्ड ग्लीसन को भी आउट किया। पहले टी20 में भी भुवनेश्वर ने 3 विकेट झटके थे। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने भी एक मेडन ओवर निकाला. युजवेंद्र चहल ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या और हर्षल पटेल को भी एक-एक सफलता हाथ लगी।

India vs England 2nd T20 Live Streaming: When and where to watch IND vs ENG  | Cricket - Hindustan Times

जडेजा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
वहीं, टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। इस दौरान रविंद्र जडेजा ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 46 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 31 रनों का योगदान दिया। ऋषभ पंत 26 रन बनाकर आउट हुए।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …