Breaking News

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, पंत ने जड़ा नाबाद शतक

  • भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

  • भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा

खेल डेस्क : भारत ने मैनचेस्टर एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले बैटिंग करते हुए 260 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने दमदार शतक जड़ा। वहीं हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिया।

टीम इंडिया की शुरुआत रही खराब
इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। ओपनर शिखर धवन महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित 17 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली भी 17 रन बना पाए। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 16 रन बनाए।

India vs England, 3rd ODI Preview: Focus On India's Batting In Series  Decider | Cricket News

टीम इंडिया के लिए पांड्या और पंत ने मजबूत साझेदारी निभाई और भारत को जीत की ओर बढ़ाया। इसके बाद पांड्या 55 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 10 चौके जड़े। पंत ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 113 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 125 रन बनाए। जबकि रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की पारी के दौरान इंग्लैंड के लिए टॉपले ने 7 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला। वहीं ओवर्टन और कार्से ने भी एक-एक विकेट लिया।

India vs England 2022 Live Streaming: How to Watch IND vs ENG, 3rd ODI  Coverage on TV And Online

इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 45.5 ओवरों में ऑल आउट होने से पहले 259 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए कप्तान जोस बटलर ने 60 रनों की पारी खेली। उन्होंने 80 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के लगाए। ओपनर खिलाड़ी जेसन रॉय ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए। लिविंगस्टोन ने 27 रनों का योगदान दिया। डेविड विले ने 18 रनों का योगदान दिया।

भारतीय गेंदबाजी
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी निकाले। मोहम्मद सिराज ने 9 ओवरों में 66 रन देकर 2 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने 9.5 ओवरों में 60 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। रविंद्र जडेजा को भी एक सफलता मिली।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …