न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया
न्यूजीलैंड ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
केन और लैथम ने न्यूजीलैंड को दिलाई जीत
खेल डेस्क: न्यूजीलैंड दौर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऑकलैंड में हुए इस वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 306 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कीवी टीम ने महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
इंडिया की पारी
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 23.1 ओवर में 124 रन जोड़े। शुभमन गिल 65 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। अगले ही ओवर में शिखर धवन भी 77 गेंद पर 72 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। वहीं, श्रेयस अय्यर 77 गेंदों पर 80 रन बनाकर आउट हुए। इंडिया टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए।
केन और लैथम ने न्यूजीलैंड को दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। 19.5 ओवर में 88 रन पर कीवी टीम के 3 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन और टॉम लैथम ने चौके साथ मिलकर 164 गेंद पर 221 रन की नाबाद साझेदारी कर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। लाथम ने 104 गेंद पर 19 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए। वहीं, विलियम्सन 98 गेंद पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे।