भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे सीरीज कल से शुरू
ऑकलैंड में खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे
वनडे सीरीज में शिखर धवन होंगे कप्तान
खेल डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुक्रवार यानी 25 नवंबर को शुरू होने वाली है। पहला वनडे ऑकलैंड में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में शिखर धवन की कप्तानी में मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज को 1-0 से जीतने के बाद अब वनडे सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
IND vs NZ के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाना है?
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 25 नवंबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा।
IND vs NZ के बीच पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की टक्कर ऑकलैंड के ईडेन पार्क पर होगी।
All in readiness for the #NZvIND ODI series starting tomorrow 💪#TeamIndia pic.twitter.com/OJH3MViV8u
— BCCI (@BCCI) November 24, 2022
IND vs NZ के बीच पहला वनडे कितने बजे खेला जाएगा?
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से शुरू होगा।
IND vs NZ के बीच पहला वनडे किस चैनल पर होगा प्रसारण?
न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के वनडे मैचों के प्रसारण का अधिकार डीडी स्पोर्ट्स के पास है। ऐसा सिर्फ डीडी फ्री डिश पर है। डीडी फ्री डिश पर डीडी स्पोर्ट्स पर आप फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं।
IND vs NZ के बीच पहला वनडे कैसे देख सकते हैं लाइव ?
सीरीज की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में अमेजन प्राइम वीडियो एप पर देखी जा सकती है।
दोनों टीमों के खिलाड़ी
टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डारेल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मैट हेनरी।