भारत ने सीरीज को अपने नाम किया
केएल राहुल ने संभलकर की बल्लेबाजी
नहीं चला रोहित और विराट का बल्ला
कोलकाता। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। भारत ने श्रीलंका को चार विकेट से हराकर जीत दर्ज की। भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली इसी के साथ सीरीज भी अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें:-Rahul Dravid Birthday: दिलचस्प है राहुल द्रविड़ की लव-स्टोरी, ऐसे किया था पत्नी को प्रपोज
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने श्रीलंका को 39.4 ओवर में 215 रनों पर ऑलआउट कर दिया। टीम इंडिया ने 43.2 ओवर में छह विकेट पर 219 रन बनाकर मैच के साथ-साथ सीरीज को भी अपने नाम कर लिया। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है। उसने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए तीसरे मुकाबले में चार विकेट से जीत हासिल की।
टीम इंडिया ने पहले मैच में 67 रन से जीती थी। अब तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गुरुवार (12 जनवरी) को ईडन गार्डन्स में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ।
लंकाई टीम किसी तरह 200 रन के पार पहुंच पाई। वह 39.4 ओवर में 215 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने शुरुआती विकेट खोने के बावजूद लक्ष्य को 43.2 ओवर में हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने छह विकेट पर 219 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
For his impressive performance with the ball, @imkuldeep18 gets the Player of the Match award as #TeamIndia register a 4⃣-wicket victory in the second #INDvSL ODI 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/jm3ulz5Yr1 @mastercardindia pic.twitter.com/jrSGU8JrB7
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
टीम इंडिया की जीत के सूत्रधार गेंदबाजी में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज रहे। वहीं, बल्लेबाजी में अनुभवी केएल राहुल ने मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया। । हार्दिक 53 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद राहुल को अक्षर पटेल का साथ मिला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल 103 गेंद पर 63 और कुलदीप यादव 10 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 86 रन पर चार विकेट गिर जाने के बाद पारी को संभाला और हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की
Congratulations @imkuldeep18 👊💪💫 #KuldeepYadav #INDvsSL pic.twitter.com/S14szKxOrd
— ®️ajesh Kr Yadav 🇮🇳🙏 (@RajeshYadav118) January 12, 2023
रोहित और विराट का नहीं चला बल्ला
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 86 रन तक उसके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान रोहित शर्मा 17, शुभमन गिल 21, विराट कोहली चार और श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले श्रीलंका के लिए डेब्यू करने वाले नुवानिदु फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। कुशल मेंडिस ने 34 और दिमुथ वेलालगे ने 32 रनों का योगदान दिया।
ये भी पढ़ें:-IND vs SL 1St ODI :भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया, 1-0 की बढ़त बनाई