Breaking News

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, धवन होंगे कप्तान

  • जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान

  • शिखर धवन को सौंपी गई टीम इंडिया की कप्तानी

  • जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

खेल डेस्क: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है। इस दौरे में कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर रविंद्र जेडजा, हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में टीम इंडिया का शामिल नहीं होंगे।

ZIM vs IND: जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

शिखर धवन को सौंपी गई टीम इंडिया की कप्तानी
वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को ही कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की टीम इंडिया में वापसी हुई है। बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी टीम में नया चेहरा होंगे। भारत-जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। वहीं, 22 अगस्त को आखिरी वनडे खेला जाएगा।

जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

शिखर धवन और राहुल द्रविड़

राहुल त्रिपाठी कर सकते हैं डेब्यू
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को पहली भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले उन्हें भारत की टी20 टीम में मौका मिल चुका है। इसके अलावा विकेटकीपर संजू सैमसन को भी जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

वनडे सीरीज का शेड्यूल
जिम्बाब्वे में टीम इंडिया 18, 20 और 22 अगस्त को तीन वनडे मैच खेलेगी। ये सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। बता दें कि भारत का छह साल में पहला जिम्बाब्वे दौरा है। पिछली बार भारत टीम जून-जुलाई 2016 में आया था, तब एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले थे।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …