भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला आज
पहला मैच भारत ने आसानी से जीत की थी दर्ज
दूसरा टी20 मैच रात आठ बजे होगा शुरू
खेल डेस्क: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को आज वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबला खेला जाएगा। पहला मैच भारत ने आसानी से जीत लिया था। अब टीम इंडिया की कोशिश दूसरा मैच जीतकर कैरेबियाई टीम को बैकफुट पर धकेलनी की होगी।
वहीं, इससे पहले भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज खेली जा चुकी है और इस सीरीज में भारत ने 3-0 से मेजबान टीम का सूपड़ा साफ किया था। इसके बाद मेहमान टीम का सामन कैरेबियाई टीम से पांच मैचों की टी20 सीरीज में हो रहा है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 68 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में मेन इन ब्ल्यू दूसरा मैच भी अपने कब्जे में करना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर जखमी मारून टीम भी अपनी जीत खोजने की कोशिश करेगी। आइए जानें कब, कहां और कितने बजे होगी दूसरा टी20 मैच….
IND vs WI का दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच सोमवार एक अगस्त को खेला जाएगा।
IND vs WI का दूसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला जाएगा।
IND vs WI का दूसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा।
IND vs WI का दूसरा टी20 मैच टीवी पर कैसे देखा जा सकता है
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकेगा।
IND vs WI का दूसरा टी20 मैच मोबाइल पर कैसा देखा जा सकता है
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच मोबाइल पर फैनकोड एप के माध्यम से देखा जा सकता है।
दूसरे मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी
वेस्टइंडीज टी20 स्क्वॉड
निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, शरमार्ह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, एकल होसैन, अलजारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, डिवॉन थॉमस, हेडेन वाल्श जूनियर।
भारत का टी20 स्क्वॉड
रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई।