Breaking News

रोमांचक मुकाबले में भारत ने बंग्लादेश को 5 रन से हराया, ग्रुप 2 में टॉप पहुंच गई टीम इंडिया

  • भारत और बंग्लादेश के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला

  •  भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया

  • ग्रुप 2 में टॉप पहुंच गई टीम इंडिया

खेल डेस्क: टी20 विश्व कप के एडिलेड में बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है। इस तरह टीम इंडिया ग्रुप 2 में टॉप पहुंच गई है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए। विराट कोहली ने टी20 विश्व कप-2022 में बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 44 बॉल में 64 रन की पारी खेली। वहीं, बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन बांग्लादेश 145 रन ही बना सकी।

india vs bangladesh arshdeep singh defended 20 runs in last over t20 world  cup - Ind vs Ban T20 World Cup: 6 गेंदों पर 20 रन... बांग्लादेश और जीत के  बीच आ

भारत की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केवल 11 रनों के स्कोर पर ही रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था। हालांकि, इसके बाद केएल राहुल ने 32 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेली। विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेल डाली। इसके साथ भारतीय टीम ने 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कोहली ने इस वर्ल्ड कप में तीसरा अर्धशतक लगाया है।

Ind vs Ban, T20 World Cup 2022: India defeated Bangladesh by 5 runs in a  thrilling match, Team India reached the semi-finals

बांग्लादेश ने धुंआधार की थी शुरुआत
स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने धुंआधार शुरुआत की थी। सात ओवर में ही बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए 66 रन बना लिए थे। इनमें से 59 रन अकेले लिटन दास ने बनाए थे। लिटन ने केवल 21 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। लिटन की बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि बांग्लादेश का दबदबा काफी अधिक हो गया है, लेकिन बारिश के कारण हुए लगभग आधे घंटे के ब्रेक ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लय को तोड़ा। ब्रेक के बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने लिटन और दूसरे ओपनर नजमुल हसन सांटो के विकेट जल्दी गंवा दिए थे।

ब्रेक से पहले बिना विकेट गंवाए 66 रन बना चुकी बांग्लादेश का स्कोर 12 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 101 रन हो गया था। सात रन बाद ही दो और बांग्लादेशी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और मैच पर भारत की पकड़ मजबूत हो चुकी थी। पिछले बल्लेबाजों ने अंतिम ओवर तक संघर्ष दिखाया, लेकिन बांग्लादेश को जीत नहीं दिला सके।

IND vs BAN: टीम इंडिया ने 5 रन से बांग्लादेश को हराया, सेमीफाइनल में बनाई  अपनी

अर्शदीप सिंह फिर चमके 
भारत की ओर से एक बार फिर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम के रनों की रफ्तार को ना सिर्फ रोका बल्कि एक-एक करके विकेट भी गिराए। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जबकि शामी के खाते में एक विकेट आया।

Ind Vs Ban: भारत सेमीफाइनल के करीब...रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने  बांग्लादेश को 5 रन से हराया - News Adda

ग्रुप 2 में भारत का स्थान
ग्रुप 2 में पांच अंकों के साथ इस समय साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर है। भारत और बांग्लादेश दोनों के चार-चार अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में अंतर के कारण भारत (+0.844) दूसरे स्थान पर है जबकि बांग्लादेश ( -1.533) तीसरे स्थान पर है। हालांकि बांग्लादेश से मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ग्रुप 2 में टॉप पहुंच गई है। जिम्बाब्वे तीन अंकों के साथ चौथे और पाकिस्तान दो अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। नीदरलैंड अब तक बिना किसी अंक के सबसे नीचे है।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …