Breaking News

भारत ने टी20 विश्वकप 2022 मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, कोहली ने खेली 82 रनों की नाबाद पारी

  • भारत ने टी20 विश्वकप 2022 मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया

  • कोहली ने खेली 82 रनों की नाबाद पारी

  • अर्शदीप-पांड्या ने झटके 3-3 विकेट

खेल डेस्क: भारत ने टी20 विश्वकप 2022 मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली।

टी-20 विश्व कप: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया, बने ये  रिकॉर्ड्स | न्यूजबाइट्स

पाकिस्ताव की बैटिंग
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 159 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। मसूद ने नाबाद अर्धशतक लगाया। उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। मसूद की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे। कप्तान बाबर आजम बिना खाता खोले आउट हो गए। रिजवान 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शादाब खान 5 और हैदर अली 2 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs PAK Live Score ICC Mens T20 World Cup 2022 Super 12 India vs Pakistan  Live Cricket Score 23rd oct Today Match Live Updates in Hindi - IND vs PAK,  T20

भारत ने 31 रन पर ही गंवा दिये थे चार विकेट
रोमांचक मैच में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 रन पर ही चार विकेट गंवा दिये थे, लेकिन कोहली-पांड्या की जोड़ी ने 113 रन की साझेदारी बुनकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में भारत को 16 रन की दरकार थी। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल इस मुकाबले में फेल साबित हुए। रोहित 4 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल भी 4 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए। उनकी इस पारी में 2 चौके शामिल रहे। अक्षर पटेल भी कुछ खास नहीं कर पाए। वे रन आउट हुए। दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन आखिरी ओवर में बैटिंग करने पहुंचे और उन्होंने आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर भारत को जीत दिला दी। कोहली ने इस करिशमाई पारी में 53 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाकर नाबाद 82 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ जीत दर्ज की।

T-20 World Cup: भारत ने महामुकाबले में पाकिस्तान को हराया, आखिरी ओवर में इस  तरह पलट गया मैच का रुख | T20 World Cup: India defeated Pakistan in the  great match, in

अर्शदीप-पांड्या ने झटके 3-3 विकेट
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए। अर्शदीप ने 4 ओवरों में 32 रन दिए। हार्दिक ने 4 ओवरों में 30 रन दिए। मोहम्मद शमी ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट लिया।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …