Breaking News

पहले टी20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

  • वनडे के बाद टी20 में भारत का जलवा कायम

  • पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 68 रनों से दी मात

  • मैच में दिनेश कार्तिक ने खेली तूफानी पारी

खेल डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ब्रायन लारा स्टेडियम, मैदान में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 68 रनों से जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 20 रन समारा ब्रुक्स ने बनाए इसके अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत के लिए रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिये। जबकि भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। वहीं मैच में 19 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 30 July 2022: जानें आज की तिथि, मुहूर्त और शुभ योग

इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे। भारत के लिए ओपनिंग रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर आउट हुए, इसके अलावा श्रेयस अय्यर (0) खाता भी नहीं खोल पाए। साथ ही ऋषभ पंत ने 14 और हार्दिक पांड्या ने 1 रन बनाया, मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और दो सिक्स लगाए। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली। कार्तिक ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और दो सिक्स लगाए।

वहीं वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब रही। वेस्टइंडीज को पहला झटका 22 रन के स्कोर पर लगा। काइल मेयर्स को अर्शदीप सिंह ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया। मेयर्स 15 रन बनाकर आउट हुए। जेसन होल्डर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उसके बाद टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद रोवमैन पॉवेल को रवि बिश्नोई ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। वेस्टइंडीज की आधी टीम 82 रनों पर पवेलियन लौट गई थी। वेस्टइंडीज 20 ओवर में रन ही बना सकी। आर अश्विन, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट हासिल हुए। इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम लिया था। टी20 सीरीज के लिए टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। उनके अलावा ऋषभ पंत भी एक बार फिर टीम से जुड़ेंगे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए अहम है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal 30 July 2022: शनि के शुभ प्रभावों से इन 5 राशियों की होगी चांदी ही चांदी

About Ravi Prakash

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …