Breaking News

वाराणसी के डीएम कौशलराज शर्मा का तबादला रुका, योगी सरकार ने ट्रांसफर किया निरस्त

  • योगी सरकार ने 24 घंटे में बदला फैसला

  • वाराणसी के डीएम बने रहेंगे कौशलराज शर्मा

  • एक दिन पहले प्रयागराज किया गया था ट्रांसफर

लखनऊ: योगी सरकार ने अफसरों के होने वाले ट्रांसफर में कुछ फेरबदल की है। शासन की ओर से शुक्रवार देर रात अपना निर्णय वापस लेते हुए वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा के ट्रांसफर का आर्डर रोक दिया गया है। अब कौशल राज शर्मा वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे। इनका ट्रांसफर एक दिन पहले प्रयागराज के मंडलायुक्त के पद पर किया गया था। मगर, अब शासन ने नया आदेश जारी करके कहा है कि IAS कौशल राज शर्मा का ट्रांसफर जनहित में निरस्त कर दिया गया है और कौशल राज शर्मा वाराणसी के डीएम बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें: पहले टी20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

बतादें कि अफसरों के होने वाले ट्रांसफर में वाराणसी भेजे गए कुशीनगर के डीएम एस. राजलिंगम का भी ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है। अब वह भी कुशीनगर के जिलाधिकारी बने रहेंगे। कुशीनगर के डीएम बनाए गए रवींद्र कुमार प्रथम का ट्रांसफर भी निरस्त कर दिया गया है। उन्हें विशेष सचिव खाद्य रसद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं विजय विश्वास पंत को प्रयागराज का मंडलायुक्त बनाया गया है।

वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा को लेकर बता दें की ये 2006 बैच के आईएएस कौशल राज शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 57वें जिलाधिकारी के रूप में नवंबर 2019 में को कार्यभार ग्रहण किया था। आईएएस कौशल राज शर्मा की गिनती उत्तर प्रदेश कैडर के कुशल अफसरों में होती है। तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने कई कार्य किए जिन्हें वाराणसी की जनता लंबे समय तक याद रखेगी। कोरोनाकाल के दौरान उनके मैनेजमेंट को लखनऊ से लेकर दिल्ली तक वाहवाही मिली थी। PM स्वनिधि योजना के बेहतर कार्यक्रम के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित भी हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 30 July 2022: जानें आज की तिथि, मुहूर्त और शुभ योग

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …