पहले वनडे में टीम इंडिया की रोमांचक जीत
वेस्टइंडीज को 3 रनों से भारत ने दी मात
शिखर धवन ने 97 रन की शानदार पारी खेली
खेल डेस्क: वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची भारतीय टीम और मेजबान टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को र्त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया। आखिरी गेंद तक चले पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज पर तीन रनों की रोमाचंक जीत हासिल की। गिल के 64 और कप्तान धवन के 97 रन की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 308 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 305 रन बनाए। आखिरी ओवर में उसे जीत के लिये 15 रन की जरूरत थी लेकिन वह तीन रन से चूक गई।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang: शनि दोष से बचने के लिए करें ये उपाय, जानें शुभ मूहर्त
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 308 रन बनाए। शुभमन गिल ने वापसी करते हुए 64 रन बनाये जबकि कप्तान शिखर धवन शतक से तीन रन से चूक गए। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े। यह साझेदारी 18वें ओवर में गिल के रन आउट होने पर टूटी। उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों के जरिए 64 रन बनाए। इसके बाद धवन ने दूसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के संग 94 रन की साझेदारी की। शिखर जब अपने शतक से मात्र तीन रन दूर थे की मोती कन्हाई की गेंद पर ब्रुक्स के हाथों कैच आउट हो गए। शिखर ने 99 गेंदों पर 97 रन में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। भारत को तीसरा झटका अय्यर के रूप में लगा, जो 36वें ओवर में पवेलियन लौटे। उन्हें भी मोती ने अपने जाल में फंसाया। अय्यर ने 57 गेंदों का सामना किया और 54 रन जुटाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने निराशाजानक आगाज किया। शाई होप (7) पांचवें ओवर में सिराज का शिकार बन गए। इसके बाद शामराह ब्रूक्स और काइल मेयर्स ने 117 रन की साझेदारी की। ब्रूक्स को 24वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 61 गेंदों में 46 रन जुटाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का मारा। ठाकुर ने मेयर्स को 26वें ओवर में आउट किया। उन्होंने 68 गेंदों में 10 चौकों और 1 सिक्स के दम पर सर्वाधिक 75 रन की पारी खेली। ब्रैंडन किंग ने 66 गेंदों में 54 रन बनाए। कप्तान निकोलस पूरन 25 रन बनाकर आउट हुए। अकील होसिन 33 और शेफर्ड ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। भारत की ओर सिराज 2, चहल 2 और ठाकुर को 2 विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 23 July 2023: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य