Breaking News

India Corona Case: देश में पिछले 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा केस दर्ज, 35 मरीजों ने हारी जान

  • देश में कोरोना के 18 हजार 930 नए मामले दर्ज

  • देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1.19 लाख से अधिक

  • वैक्सीनेशन की संख्या 198 करोड़ के पार

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 930 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, इस दौरान 35 लोगों की मौत हुई है।

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1.19 लाख से अधिक
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में नए मामलों की संख्या के बाद अब एक्टिव मामले 1 लाख 19 हजार 457 हो गए हैं। वहीं, पॉजिटिविट रेट बढ़कर 4.32 हो गया है।

देश में अब तक 4 करोड़ 35 लाख से अधिक कोरोना केस
देश में कोरोना का कुल आंकड़ा देखें तो 4 करोड़ 35 लाख 66 हज़ार 739 मामले दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा, रिकवरी के आंकड़े पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में 14 हजार 650 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक 4 करोड़ 29 लाख 21 हजार 977 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।

वैक्सीनेशन की संख्या 198 करोड़ के पार
वहीं, भारत में वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है। देश में 198.33 से अधिक लोगों को कोरोना की डोज लग गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वैक्सीन की 1144489 डोज लगाई गई हैं. जिसके बाद अब तक 198 करोड़ 33 लाख 18 हजार 772 डोज लग चुकी है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …