Breaking News

India Corona Cases Update: देश में सामने आए 2745 नए कोरोना केस, 6 लोगों की मौत

  • देश में सामने आए 2,745 नए कोरोना केस

  • 24 घंटों में कोरोना से 6 लोगों की मौत

  • 2236 लोगों ने दी कोरोना को मात

नेशनल डेस्‍क: देश में कोरोना महामारी के केसों में तेजी से कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,745 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान छह मरीजों की जान गई। वहीं, देश में बीते 24 घंटों में 2,236 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है।

कल की तुलना में आज मौतों की संख्या में आई कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार आज सामने आई मौतें कल की तुलना में 13 कम है। बता दें कल 19 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 18,386 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण दर 0.60 फीसदी हो गई है।

कोरोना से अब तक कुल 5,24,636 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में देश में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,24,636 लोगों की मौत हुई है और देश में 4,26,17,810 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

193 से अधिक करोड़ से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 193 से अधिक करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी हैं। जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 1,93,57, 20,807 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …