Breaking News

भारत को मिला इजरायली ब्रह्मास्त्र ‘हेरॉन ड्रोन’ ,ड्रैगन की हर चाल होगी नाकाम

  • पहले के मुकाबले अधिक शक्तिशाली हैं हेरॉन ड्रोन
  • दुश्मन के विमान, आर्टिलरी और अन्य रेडार को किया जा सकेगा जाम
  • एंटी-जैमिंग क्षमता भी पहले की तुलना में शानदार

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना को चीन के खिलाफ बड़ी ताकत मिली है। इजरायल ने लद्दाख क्षेत्र में चीनी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारतीय सेना को उन्नत हेरॉन ड्रोन प्रदान किए हैं। इस ताकत से ड्रैगन की हर चाल पर नजर रखकर उसे नाकाम करने में सफलता मिलेगी। भारतीय सेना ने इमरजेंसी खरीद के तहत इजरायल से नए हेरोन ड्रोन हासिल किए हैं। ये पहले मिले हेरोन ड्रोन्स के मुकाबले ज्यादा अच्छी तकनीकी वाले हैं। नए हेरोन ड्रोन्स से और बेहतर तरीके से दुश्मन के विमान, आर्टिलरी और अन्य रेडार को जाम किया जा सकेगा।

इससे सर्विलांस भी बेहतर होगी और चीन की सेना की हर गतिविधि को एलएसी के पास गए बगैर रियल टाइम में देखना भी आसान हो जाएगा। सेना ने ये हेरोन ड्रोन इमरजेंसी खरीद के तहत लिए हैं। बता दें कि मोदी सरकार ने सेना, नौसेना और वायुसेना को इमरजेंसी खरीद के लिए 500 करोड़ रुपए की धनराशि दे रखी है। इस धनराशि से खरीद के लिए सेना को सरकार से किसी तरह की मंजूरी भी नहीं लेनी पड़ती।

इसकी जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से दी है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी ड्रोन अभी काम कर रहे हैं और मौजूदा हेरॉन ड्रोन पिछले संस्करणों की तुलना में काफी बेहतर है। उनकी एंटी-जैमिंग क्षमता भी पहले की तुलना में शानदार है।

इन ड्रोनों का अधिग्रहण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा रक्षा बलों को दी गई आपातकालीन वित्तीय शक्तियों के तहत किया गया है। इसके तहत वे चीन के साथ चल रहे सीमा संघर्ष के बीच अपनी युद्धक क्षमताओं को उन्नत करने के लिए 500 करोड़ रुपये के उपकरण और सिस्टम खरीद सकते हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …