केंद्र सरकार ने एक और कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी
देश में अब नेजल वैक्सीन को दी मंजूरी
पीएम मोदी ने बैठक के बाद लिया फैसला
नेशनल डेस्क: चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच भारत में कोरोना से जंग के लिए केंद्र सरकार ने एक और कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने देश में अब नेजल वैक्सीन को भी मंजूरी दे दी है। हालांकि ये वैक्सीन अभी केवल प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगी।
गौरतलब है कि गुरुवार को ही कोरोना संकट के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक के बाद आज शुक्रवार को मोदी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए इंट्रानेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने तैयार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक भारत बायोटेक कंपनी की नेजल वैक्सीन को बूस्टर खुराक के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
पहले भी दी गई थी मंजूरी
केंद्र सरकार द्वारा इससे पहले भी नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी। 6 सितंबर को भारत के औषधि महानियंत्रक ने उस समय केवल आपातकालीन उपयोग के लिए इसको मंजूरी दी थी। डीसीजीआई ने 18 साल के ऊपर के लोगों को इसकी मंजूरी दी थी।
इन देशों में कोरोना के एक्टिव केस
दुनिया के कई देशों में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़ गई है। कोरोना के एक्विट मामलों की संख्या अमेरिका में 19 लाख 50 हजार से ज्यादा, फ्रांस में 11 लाख से अधिक, ब्राजील में 6 लाख 75 हजार से ज्यादा, भारत 3 हजार 380, ऑस्ट्रेलिया में 1 लाख 24 हजार से ज्यादा और चीन में 39 हजार और 400 से ज्यादा है।