Breaking News

कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को मिला एक और हथियार, केंद्र सरकार ने नेजल वैक्सीन को दी मंजूरी

  • केंद्र सरकार ने एक और कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी

  • देश में अब नेजल वैक्सीन को दी मंजूरी

  • पीएम मोदी ने बैठक के बाद लिया फैसला

नेशनल डेस्क: चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच भारत में कोरोना से जंग के लिए केंद्र सरकार ने एक और कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने देश में अब नेजल वैक्सीन को भी मंजूरी दे दी है। हालांकि ये वैक्सीन अभी केवल प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगी।

नेजल वैक्सीन को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, बूस्टर डोज के तौर पर लग सकेगी - Govt of India approves Nasal vaccine used as a booster COVID 19 NTC - AajTak

गौरतलब है कि गुरुवार को ही कोरोना संकट के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक के बाद आज शुक्रवार को मोदी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए इंट्रानेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने तैयार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक भारत बायोटेक कंपनी की नेजल वैक्सीन को बूस्टर खुराक के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Nasal Vaccine in India: अब नाक में 2 बूंद और कोरोना का हो जाएगा खात्मा! भारत बायोटेक की Nasal वैक्सीन को मिली मंजूरी - coronavirus news bharat biotech nasal vaccine for covid

पहले भी दी गई थी मंजूरी
केंद्र सरकार द्वारा इससे पहले भी नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी। 6 सितंबर को भारत के औषधि महानियंत्रक ने उस समय केवल आपातकालीन उपयोग के लिए इसको मंजूरी दी थी। डीसीजीआई ने 18 साल के ऊपर के लोगों को इसकी मंजूरी दी थी।

Coronavirus in India: कोरोना से मुकाबले के लिए सरकार का अहम फैसला, देश में नेजल वैक्सीन के उपयोग को दी मंजूरी - Coronavirus India Nasal Vaccine Bharat biotec got approved by Modi

इन देशों में कोरोना के एक्टिव केस
दुनिया के कई देशों में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़ गई है। कोरोना के एक्विट मामलों की संख्या अमेरिका में 19 लाख 50 हजार से ज्यादा, फ्रांस में 11 लाख से अधिक, ब्राजील में 6 लाख 75 हजार से ज्यादा, भारत 3 हजार 380, ऑस्ट्रेलिया में 1 लाख 24 हजार से ज्यादा और चीन में 39 हजार और 400 से ज्यादा है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …