Breaking News

‘इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत’, 2047 तक विकसित बनेगा भारत- PM मोदी

  • आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड निवेश

  • 2047 तक विकसित बनेगा भारत- PM मोदी

  • तकनीक से लोगों को मिल रहे हैं नए अवसर

नेशनल डेस्क: आम बजट के बाद आयोजित हो रहे वेबिनार की श्रृंखला में ‘बुनियादी ढांचा और निवेश’ के विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल का बजट आधारभूत संरचना के विकास को नई गति देने वाला है। दुनिया के बड़े-बड़े विशेषज्ञ और कईप्रतिष्ठित मीडिया हाउसेस ने भारत के बजट और राजनीतिज्ञ निर्णयों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अब आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड निवेश कर रही है।

                        Post-Budget Webinar: 'इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत', PM बोले-2047 तक बनेंगे विकसित देश

पीएम ने कहा कि इन्फ्रा विकास अर्थव्यवस्था की प्रेरक शक्ति है और इस रास्ते पर चलकर भारत 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य हासिल कर लेगा। पीएम ने कहा कि इस साल का बजट देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा। ‘गरीबी एक मनोभाव’, यही थी पुरानी सरकारों की सोच

पीएम ने कहा कि देश में पहले दशकों तक एक सोच हावी रही थी कि गरीबी एक मनोभाव है और इसी सोच की वजह से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकारें निवेश नहीं करती थी। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने इस सोच से देश को बाहर निकाला है और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड निवेश किया है।

                   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि लोगों के अंदर निहित संभावनाओं और क्षमताओं के समुचित विकास के लिए जरूरी है कि लोगों के जीवन में सरकारी दखल और दबाव कम से कम हो और लोग सरकार को रास्ते की रुकावट नहीं मानें। पिछले 8 साल में सरकार इस दिशा में आगे बढ़ी है और अब लोग सरकार को नए अवसरों के उत्प्रेरक के तौर पर मानते हैं। पीएम मोदी का कहना है कि इसमें तकनीक की बहुत बड़ी भूमिका रही है।

                 

प्रधानमंत्री ने कुछ उदाहरण का भी जिक्र किया जिसमें तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। तकनीक की वजह से ही वन नेशन-वन राशन कार्ड मुमकिन हो पाया। तकनीक की वजह से ही जनधन खाते, आधार और मोबाइल के जरिए करोड़ों गरीबों के बैंक खातों में सीधे पैसा भेजना संभव हो पाया है। आरोग्य सेतु और कोविन ऐप के लिए तकनीक एक महत्वपूर्ण साधन बनी, जिससे कोरोना महामारी के दौरान ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन में बड़ी मदद मिली। कॉमन सर्विस सेंटर का नेटवर्क भी गरीब से गरीब लोगों तक तकनीक के जरिए सरकारी सेवाओं को आसानी से पहुंचा रहा है।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …