टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया
6 विकेट से जीती टीम इंडिया
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच भी हराया
India Vs Australia, 2nd Test Day 3 Score: भारत ने 19 फरवरी 2023 को 4 मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच के तीसरे दिन भारत को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला था।
भारतीय क्रिकेट टीम ने 26.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। विजयी चौका अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने लगाया। भारत की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज केएल राहुल (01 रन), रोहित शर्मा (31 रन), विराट कोहली (20 रन) और श्रेयस अय्यर (12 रन) रहे।
चेतेश्वर पुजारा 31 (74 गेंद) और विकेटकीपर श्रीकर भरत 23 रन (22 गेंद) बनाकर नाबाद रहे। रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लिए और 26 रन भी बनाए।
इससे पहले लंच के बाद विराट कोहली ने 12 ओवर में नाथन लियोन की पहली गेंद पर चौका जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 25 हजार रन पूरे किए। विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय और ओवरऑल छठे क्रिकेटर हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन 115 गेंद में ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 31.1 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। रविंद्र जडेजा ने 12.1 ओवर में 42 रन देकर 7 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन ने 16 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर एक रन की लीड ली थी। इस तरह अब भारत को यह मैच जीतने के लिए 115 रन चाहिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 39 और मार्नुस लाबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 263 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 262 रन पर ऑलआउट हुई थी।
भारत ने दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से जीत हासिल करने के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह किसी टीम के खिलाफ 32वीं सबसे ज्यादा जीत है। पहली पारी में रविंद्र जडेजा-अश्विन की जोड़ी ने 3-3 और मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 263 रन रोका। इसके बाद जब भारत बल्लेबाजी में मुश्किल था तो अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 114 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय टीम इंडिया मुश्किल में थी, लेकिन तीसरे दिन पहले सेशन में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः 7 और 3 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को 113 रन पर ही ढेर कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 4 झटके जरूर लगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया वापसी नहीं कर पाया। चेतेश्वर पुजारा के लिए एक और खुशखबरी यह है कि उनकी घरेलू टीम सौराष्ट्र ने कोलकाता में बंगाल को 9 विकेट से हराकर तीन सीजन में दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।